Ola Electric Scooter पर दनादन हथौड़ा वार, नितिन गडकरी तक पहुंची बात !

Published : Nov 24, 2024, 06:51 PM ISTUpdated : Nov 24, 2024, 07:13 PM IST
ola electric scooter

सार

एक शख्स ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोरूम के सामने हथौड़े से तोड़ दिया। कंपनी द्वारा स्कूटर ठीक न किए जाने और ₹90,000 के बिल से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया।

वायरल न्यूज, ola electric scooter complaints viral video । ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की शिकायतें अब एकदम कॉमन हो गई हैं। इस मोपेड से परेशान लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बयां करते हैं। कई लोगों अपने व्हीकल को शोरूम का सामने शव यात्रा निकालते हुए भी नजर आए हैं। इस बार मामला तो वही है, लेकिन इसके मालिक ने कुछ अलग अंदाज मे ओला इलेक्ट्रिक वाहन को खत्म किया है। 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बीच बाजार हथौेड़े से तोड़ा 

@realgautam13 इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ओला इलेक्ट्रिक वाहन को उसके शो रूम के सामने हथौड़ा मार-मारकर तोड़ रहा है। आसपास मजमा लगा हुआ है। यहां लोग कह रहे हैं कि ये बंदा बीते एक महीने से परेशान है, लेकिन कंपनी उसकी स्कूटर को दुरुस्त ही नहीं कर रही है। वहीं कुछ शख्स कहते हुए सुने जा सकते हैं कि इसे सुधरवाने का बिल 90 हजार बताया गया। जिससे परेशान होकर इस कस्टमर ने स्कूटर को ही नष्ट कर दिया। इस हाईटेक ड्रामा के दौरान ओला शोरूम से कोई भी कर्मचारी बाहर तक नहीं निकला। 

 

 

इलेक्ट्रिक वाहनों की टेक्नालॉजी पर उठ रहे सवाल

इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। ज्यादातर यूजर्स ने इसे एकदम सही कार्रवाई बताया है । लोगों ने कहा कि भाई हम तो लंबे समय से परेशान है,  ये कंपनी एक बार स्कूटर बेचने के बाद उसको हाथ तक नहीं लगाती है। एक यूजर ने कहा कि ये वीडियो बताता है कि कंपनी कितनी स्वार्थी होती है। वहीं कुछ लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं। एक यूजर ने कहा कि अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेस्ट टेक्नालॉजी आना बाकि है । तब तक पेट्रोल से ही गाड़ी चलाएंगे। इससे पहले भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के खिलाफ तोड़फोड़ के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कई लोगो ने वीडियो को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और ओला के OLA के CEO भाविश अग्रवाल को ट्वीट किया था।

ये भी पढ़ें- 
बारिश में भुट्टा बेच रहे बच्चों की मुस्कान, दिल छू लेगा ये वीडियो
 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ