Viral Video: बुजुर्ग महिला बनी ऑटो ड्राइवर, कलयुगी बेटे की करतूत सुन सन्न रह लोग

Published : Sep 05, 2024, 12:34 PM ISTUpdated : Sep 05, 2024, 01:07 PM IST
old female auto driver

सार

वायरल वीडियो में एक 55 वर्षीय महिला ऑटो चालक की कहानी दिखाई गई है जो अपनी जीविका कमाने के लिए देर रात तक ऑटो चलाती है। वह जीवन की कठिनाइयों का सामना करते हुए भी हिम्मत नहीं हारती और दूसरों के लिए प्रेरणा बनती है।

वायरल न्यूज, old female auto driver inspiring story goes viral । 55 वर्षीय महिला ऑटो चालक का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है। वीडियो को कंटेंट क्रिएटर आयुष गोस्वामी ने अपने इंस्टाग्राम पेज "आप करते क्या हो?" पर साझा किया है। इसमें ड्राइवर और होस्ट के बीच एक कंवर्सेशन दिखाता है। जिसमें वह अपने स्ट्रगल को बताती है । वे देर रात तक काम करती हैं। हर तरह के लोगों का सामना करती हैं, लेकिन जिंदगी है तो इस चलाने के लिए सब कुच कर होता है। ये महिला एक मिसाल है उन लोगों के लिए जो मुश्किलों से घबराकर मौत को गले लगाते हैं।

 “काम में कोई शर्म नहीं है, भीख माँगना शर्मनाक ”

अधेड़ उम्र की इस ऑटो चालक ने बताया कि उसका एक जवान बेटा है, वो अक्सर उसकी पूरे दिन की कमाई झीन लेता है। "मेरा बच्चा मेरा सम्मान नहीं करता है, मैं और क्या कह सकता हूँ? शायद मेरी परवरिश में कुछ कमी थी।" उन्होंने अपने पति की मौत के बाद गुजरबसर के लिए ऑटो चलाने के व्यवसाय को शुरु किया । जब होस्ट ने इस काम को लेकर उनके विचार के बारे में जानना चाहा । इस पर महिला ने बताया कि “काम में कोई शर्म नहीं है, भीख माँगना शर्मनाक है।”


 



महिला ऑटो चालक को बताया असली नारी शक्ति

इस वीडियो को 6.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।  सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर लिखा, "आप पर प्राउड है, आंटी," दूसरे ने कहा, "एक मां सबसे सबसे बड़ी योद्धा होती है"। नेटीजन्स ने उनकी ताकत की तारीफ की है।

ये भी पढ़ें -

Teachers Day: छात्राओं की हरकत पर चौंके टीचर, क्लास से वायरल हुआ Video

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो