Government College के लेडीज टॉयलेट का डरावना वीडियो वायरल, क्या दिखा ऐसा...

Published : Sep 05, 2024, 10:37 AM IST
Government College के लेडीज टॉयलेट का डरावना वीडियो वायरल, क्या दिखा ऐसा...

सार

एक सरकारी कॉलेज के महिला शौचालय के कमोड में सांपों के रेंगने का एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है। यह नजारा तमिलनाडु के चेय्यर अन्ना सरकारी कॉलेज का है।

तमिलनाडु: एक सरकारी कॉलेज के महिला शौचालय के कमोड में सांपों के रेंगने का एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है। यह नजारा तमिलनाडु के चेय्यर अन्ना सरकारी कॉलेज का है। शौचालय में इस तरह से कई सांपों के रेंगने की घटना के बाद से छात्राएं शौचालय जाने से डर रही हैं। इस घटना के संबंध में संगीतकार प्रकाश कुमार ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और सरकारी कॉलेज के शौचालय में साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताई है। 

यह घटना चेय्यर कॉलेज की है जहाँ एक हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। छात्रों ने शिकायत की है कि स्कूल में शौचालय की सुविधा ठीक नहीं है। इसकी सफाई नहीं की जाती है और शौचालय के आसपास झाड़ियाँ होने के कारण सांपों ने यहाँ अपना बसेरा बना लिया है। वायरल हो रहे इस डरावने वीडियो में एक-दो नहीं बल्कि 6 से ज्यादा सांप रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसी खराब हालत वाले शौचालय का ही बच्चों को इस्तेमाल करना पड़ रहा है। छात्रों ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन इस ओर ध्यान दे और शौचालय के आसपास उगे हुए पौधों और झाड़ियों को हटाकर सफाई करवाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

 

पिछले महीने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक घर के टॉयलेट के कमोड में 3 से ज्यादा सांप दिखाई देने से घरवाले दहशत में आ गए थे। उनमें से दो सांपों को तो बचा लिया गया था। लेकिन एक सांप के नहीं पकड़े जाने के कारण घरवाले डरे हुए थे। यह घटना इंदौर के गांधीनगर में हुई थी जहाँ अरिहंत एक्सटेंशन में रहने वाले महेश क्षत्रिय के घर के शौचालय में सांप पाए गए थे। बारिश के मौसम में सांप अक्सर घरों में अंधेरे और सुनसान जगहों पर आश्रय की तलाश में घुस आते हैं। खुले में रखे जूतों के अंदर, बाइक के अंदर, कार के अंदर, गमलों में सांप के कुंडली मारकर बैठे होने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इसलिए खुले में रखे जूते पहनने से पहले उसकी जाँच कर लेनी चाहिए।

 

PREV

Recommended Stories

मां की क्रूरता का वीडियो देख लोग हैरान, बीच सड़क पर मासूम बच्चे उतारा और...
मालिक की मौत पर फूट-फूटकर रोया कुत्ता, वीडियो देख लोग हुए भावुक-WATCH