मोबाइल पर बात करते-करते दादी ने रजनीकांत स्टाइल में जलाई बीड़ी, वायरल हुआ वीडियो

Published : Mar 15, 2024, 09:10 PM IST
bidi  1

सार

सोशल मीडिया पर दादी का बीड़ी जलाने का स्टाइल वायरल हो रहा है। दादी का स्टाइल देख यूजर्स कह रहे कि रजनीकांत की याद दिला दी।  

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दादी को रजनीकांत स्टाइल में बीड़ी जलाते दिखाया जा रहा है। वीडियो में दादी का अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख  चुके हैं। 

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की स्टाइल आ जाएगी याद
सोशल मीडिया पर यूं तो रोजाना ही कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो आपकी हंसी निकाल देते हैं लेकिन फिलहाल हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वह आपको पुराने जमाने के सुपरस्टार रजनीकांत की याद दिला देगा। जी हां, वीडियो में एक बूढ़ी दादी को अपनी बीड़ी जलाते हुए दिखाया गया है। उनका ये अंदाज लोगों को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की याद दिला देगा।

पढ़ें ये स्कूटी चला रही थीं या हेलीकॉप्टर, देखने वाले भी हैरान, वायरल हुआ वीडियो

जूती के नीचे माचिस की डिब्बी दबाकर जलाई तिली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दादी का बीड़ी जलाने का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। चाय की टपरी पर बैठी दादी बड़े आराम से मोबाइल पर बात करती दिख रही है। उसने मुंह में बीड़ी भी दबाई हुई है। इसके बाद दादी माचिस की तिली निकालती है और डिब्बी को अपनी जूती के नीचे दबा लेती है फिर रजनीकांत स्टाइल में एक हाथ से माचिस की तीली जलाकर बीड़ी जलाती है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
दादी का एक हाथ से माचिस की तीली जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं कि दादी ने तो रजनीकांत को भी फेल कर दिया। कई यूजर ने दादी के बीड़ी जलाने के स्टाइल को बेजोड़ बताया है। 

 देखें वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल