
ट्रेडिंग डेक्स : घुड़सवारी में दो बार के ओलंपिक चैंपियन और दिग्गज रेसहॉर्स ट्रेनर मार्क टॉड ( Mark Todd ) को घोड़े पर क्रूरता करना भारी पड़ गया है। दरअसल, घुड़सवारी से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनता ही नहीं उनका ट्रेनर का लाइसेंस भी अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है। ब्रिटिश हॉर्सरेसिंग अथॉरिटी (बीएचए) ने यह प्रतिबंध लगाया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ट्रेनर मार्क टॉड घोड़े को चाकूब से मारते दिख रहे हैं, दरअसल घोड़ा पानी से भरे गड्ढे को पार करने से मना कर रहा है।
किसी भी प्रतियोगिता में नहीं ले सकते भाग
प्रतिबंध लगने के बाद दिग्गज रेसहॉर्स ट्रेनर मार्क टॉड घुड़सवारी की किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकें, चाहे वे ब्रिटेन स्तर पर हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर। यह प्रतिबंध तब तक लगा रहेगा, जब तक इस मामले की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती है।
पूर्व एथलीट को है पछतावा
मूल रूप से न्यूजीलैंड के पूर्व एथलीट ने कहा कि उन्होंने बीएचए के फैसले को स्वीकार कर लिया और कहा कि वह खुद से 'बहुत निराश' हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो एनिमल लवर्स ने दिग्गज एथलीट की जमकर निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद ब्रिटिश हॉर्सरेसिंग अथॉरिटी (बीएचए) को उनके खिलाफ कदम उठाना ही पड़ा।
एनमिल लवर्स ने की कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीडियो दो साल पुराना है, जिसमें वो घोड़े को चाबूक से मारते हुए दिख रहे हैं। पुराना वीडियो होने के नाते सर मार्क को स्कॉटिश सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स से अभियोजन का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बीएचए ने क्या कहा...
बीएचए कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हमने इसका संज्ञान लिया और सर मार्क टॉड के प्रशिक्षण लाइसेंस को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है और वह किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।,
यह भी पढ़ें-Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों के छक्के छुड़ाने यूक्रेन की दादी ने उठाई AK-47, जानें कैसे हुई कमांडों ट्रेनिंग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News