इस ओलंपिक चैंपियन ने खेल के दौरान घोड़े से की थी क्रूरता, मिला ऐसा सबक कि जिंदगीभर नहीं भूलेगा

घुड़सवारी में दो बार के ओलंपिक चैंपियन और दिग्गज रेसहॉर्स ट्रेनर को घोड़े से क्रूरता करना भारी पड़ गया है। जिसको वह जीवनभर नहीं भूलेंगे, दरअसल, उनको घुड़सवारी से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनता ही नहीं उनका ट्रेनर का लाइसेंस भी अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है।
 

ट्रेडिंग डेक्स : घुड़सवारी में दो बार के ओलंपिक चैंपियन और दिग्गज रेसहॉर्स ट्रेनर मार्क टॉड ( Mark Todd ) को घोड़े पर क्रूरता करना भारी पड़ गया है। दरअसल, घुड़सवारी से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनता ही नहीं उनका ट्रेनर का लाइसेंस भी अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है। ब्रिटिश हॉर्सरेसिंग अथॉरिटी (बीएचए) ने यह प्रतिबंध लगाया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ट्रेनर मार्क टॉड घोड़े को चाकूब से मारते दिख रहे हैं, दरअसल घोड़ा पानी से भरे गड्ढे को पार करने से मना कर रहा है। 

यह भी पढ़ें जवानों सलाम: बर्फबारी में प्रेग्‍नेंट महिला को कंधे पर रख 6 KM दूर पैदल चल पहुंचाया अस्पताल, देखिए वीडियो

Latest Videos

किसी भी प्रतियोगिता में नहीं ले सकते भाग
प्रतिबंध लगने के बाद दिग्गज रेसहॉर्स ट्रेनर मार्क टॉड घुड़सवारी की किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकें, चाहे वे ब्रिटेन स्तर पर हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर। यह प्रतिबंध तब तक लगा रहेगा, जब तक इस मामले की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती है।

पूर्व एथलीट को है पछतावा
मूल रूप से न्यूजीलैंड के पूर्व एथलीट ने कहा कि उन्होंने बीएचए के फैसले को स्वीकार कर लिया और कहा कि वह खुद से 'बहुत निराश' हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो एनिमल लवर्स ने दिग्गज एथलीट की जमकर निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद ब्रिटिश हॉर्सरेसिंग अथॉरिटी (बीएचए) को उनके खिलाफ कदम उठाना ही पड़ा।

एनमिल लवर्स ने की कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीडियो दो साल पुराना है, जिसमें वो घोड़े को चाबूक से मारते हुए दिख रहे हैं। पुराना वीडियो होने के नाते  सर मार्क को स्कॉटिश सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स से अभियोजन का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

बीएचए ने क्या कहा...
बीएचए कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हमने इसका संज्ञान लिया और सर मार्क टॉड के प्रशिक्षण लाइसेंस को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है और वह किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।, 

यह भी पढ़ें-Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों के छक्के छुड़ाने यूक्रेन की दादी ने उठाई AK-47, जानें कैसे हुई कमांडों ट्रेनिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना