पाकिस्तानी लड़की के पास आया दुकानदार का फोन, बात करते ही खुशी से झूमने लगी, जानिए क्या था मामला

Published : Jun 26, 2022, 07:04 AM IST
पाकिस्तानी लड़की के पास आया दुकानदार का फोन, बात करते ही खुशी से झूमने लगी, जानिए क्या था मामला

सार

पाकिस्तान की रहने वाली खदीजा ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। ट्विटर पर शेयर की गई इस स्टाेरी को करीब 13 हजार लोगों ने पसंद किया है।

नई दिल्ली। एक महिला करीब तीन साल पहले एयरपोर्ट पर थी, तभी वहां से उसका बैग गुम हो गया था। यह बैग दोबारा नहीं मिला, जबकि इसकी काफी खोजबीन हुई। इसमें जरूरी सामान रखे हुए थे। महिला ने मान लिया था कि यह अब उसे फिर कभी हासिल नहीं कर पाएगी। यह महिला पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है और मामला इस्लामाबाद एयरपोर्ट का था। 

बहरहाल, हाल ही खदीजा नाम की इस महिला को एक दुकानदार का फोन आया। दुकानदार ने खदीजा से फोन पर जो कहा उसे सुनने के बाद वह भरोसा नहीं पाई। दुकानदार ने खदीजा से कहा कि उसका बैग मिल गया है और यह सुनते ही वह चौंक गई। खदीजा के मुताबिक, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था, जब दुकानदार ने बैग मिलने की सूचना दी। 

 

 

इस्लामाबाद एयरपोर्ट से गुम हो गया था लैपटॉप बैग 
खदीजा ने बताया कि वर्ष 2018 में उसका बैग इस्लामाबाद एयरपोर्ट से गुम हो गया। इसमें लैपटॉप रखा था। कुछ दस्तावेज भी थे। अब जबकि यह बैग मिल गया है तो मैंने देखा, इसमें सब कुछ वैसे ही पड़ा था, जैसा गुम होने से पहले यह था। इस बैग में महंगा आईपैड, हार्ड डिस्क समेत कुछ और भी जरूरी चीजें थीं। खदीजा ने यह सब कुछ ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसके बाद यूजर्स इस दुकानदार की काफी तारीफ कर रहे हैं। खदीजा ने कहा, जब बैग नहीं मिला तो मैं दुखी हुई थी। मगर बाद में इसकी उम्मीद छोड़ दी थी। पिछले साल मैंने नया लैपटॉप और आईपैड खरीद लिया था। अब मुझे दुकानदार का फोन आया। 

काफी मशक्कत के बाद दुकानदार ने खोजा खदीजा का पता 
खदीजा ने सोशल मीडिया पर बताया कि दुकानदार का फोन आया और उसने बताया कि आपका खोया हुआ बैग मिल गया है। पहले तो मैं कुछ समझ नहीं पाई। बाद में ध्यान आया कि वह संभवत: इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर गुम हुए बैग की बात कर रहा होगा। यह सुनने के बाद मैं चौंक गई थी। मैंने बैग की फोटो भेजने के लिए उससे कहा। जब उसने फोटो भेजी, तब मुझे भरोसा हो गया था। दुकानदार ने बताया कि उसकी छोटी सी मोबाइल की दुकान है। एक आदमी यह बैग बेचने आया था, जब उसे शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने सब कुछ सच बता दिया। इसके बाद हार्ड डिस्क के बैकअप फोल्डर में एक स्क्रीनशॉट था, जिसमें खदीजा के साथ रहने वाली एक दोस्त का नंबर मिला। इस पर कॉल करने के बाद दुकानदार को खदीजा का नंबर मिला और इस तरह तीन साल बाद यह बैग वापस खदीजा के पास पहुंच गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

लड़की बनने को हर रकम अदा करने को तैयार, सेक्स चेंज कराकर घर पहुंचा, तो गांव वाले कपड़े उतारने लगे

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली