Ramzan में भूखा पाकिस्तान: 1800 रु kg मटन तो 350 रु किलो चावल, खुदा की इबादत में भी रो रहे लोग, देखें वीडियो

Published : Apr 21, 2023, 03:24 PM IST
pakistan-economic-crisis

सार

इस बार का रमजान पाकिस्तान के इतिहास का सबसे खराब त्यौहार माना जा रहा है। बात करें महंगाई की तो खुला चावल 100 से 350 रु प्रति किलो में बिक रहा है और तो और मटन 1800 रु प्रति किलो।

ट्रेंडिंग डेस्क.. पाकिस्तान में महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। खाने पीने के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे इस बार का रमजान पाकिस्तान के इतिहास का सबसे खराब त्यौहार माना जा रहा है। बात करें महंगाई की तो खुला चावल 100 से 350 रु प्रति किलो में बिक रहा है और तो और मटन 1800 रु प्रति किलो। बात करें खाद्य महंगाई दर की तो यह लगभग 50 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। माना जा रहा है कि इस बार ईद में भी किसी भी प्रकार की राहत मिलने की संभावना नहीं है। देखें वीडियो…

ऐसे ही वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ