इस बार का रमजान पाकिस्तान के इतिहास का सबसे खराब त्यौहार माना जा रहा है। बात करें महंगाई की तो खुला चावल 100 से 350 रु प्रति किलो में बिक रहा है और तो और मटन 1800 रु प्रति किलो।
ट्रेंडिंग डेस्क.. पाकिस्तान में महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। खाने पीने के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे इस बार का रमजान पाकिस्तान के इतिहास का सबसे खराब त्यौहार माना जा रहा है। बात करें महंगाई की तो खुला चावल 100 से 350 रु प्रति किलो में बिक रहा है और तो और मटन 1800 रु प्रति किलो। बात करें खाद्य महंगाई दर की तो यह लगभग 50 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। माना जा रहा है कि इस बार ईद में भी किसी भी प्रकार की राहत मिलने की संभावना नहीं है। देखें वीडियो…