ये सभी जानते हैं कि ईधन की बढ़ी कीमतों का असर परिवहन पर पड़ता है, जिससे खानपान समेत हर तरह की चीजें महंगी हो जाती हैं। वहीं पाकिस्तान में स्थिति ऐसी बन चुकी है कि वाहनों के पहिए ठप्प पड़ गए हैं। पहले आसमान छूती पेट्रोल की कीमतें लोगों की कमर तोड़ रही थीं, तो अब खरीदने के लिए पेट्रोल ही नहीं है। देश के प्रमुख शहरों में हजारों पेट्रोल पंप सूखे पड़े हुए हैं।