दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती से निकली ये स्टार क्रिकेटर, पिता करते हैं वाइरिंग का काम, पढ़ाई सिर्फ 10वीं तक

Published : Mar 06, 2023, 03:13 PM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 07:11 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती कहे जाने वाले मुंबई के धारावी से एक और चमकती हुई प्रतिभा सामने निकलकर आई है। ये हैं 21 वर्षीय सिमरन शेख जिन्हें IPLकी तर्ज पर शुरू हुए वुमन प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रु में टीम का हिस्सा बनाया है।

PREV
15

आईपीएल की तरह अब वुमन प्रीमियर लीग भी महिला खिलाड़ियों की किस्मत बदल रहा है। बता दें कि सिमरन ऐसी बस्ती से निकलकर आई हैं जो 550 एकड़ में फैली है और इतनी सी जगह में 10 लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं। इसी वजह से धारावी को दुनिया में सबसे ज्यादा बड़ी और सबसे ज्यादा पॉपुलेशन डेंसिटी वाली झुग्गी-बस्ती कहा जाता है।

25

ATV की रिपोर्ट के मुताबिक सिमरन शेख कई परेशानियों की वजह से केवल दसवीं तक ही पढ़ाई कर सकीं, उसके बाद पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे। पर अब वुमन प्रीमियर लीग ने एक झटके में उनकी किस्मत बदल दी है।

35

सिमरन के पिता वाइरिंग का काम करते हैं और उन्हें मिलाकर 4 बहनें और तीन भाई हैं। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और वे गली के लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं। 15 साल की उम्र तक सिमरन के सिर पर क्रिकेट का जुनून सवार हो चुका था। हालांकि, उन्हें महिला क्रिकेट में अवसर और इसकी लोकप्रियता के बारे में कुछ भी नहीं पता था।

45

स्ट्रीट क्रिकेट खेलते-खेलते सिमरन ने क्रिकेट क्लब जॉइन किया जहां क्रिकेट कोच रोमडियाे के मार्गदर्शन में उन्होंने इस खेल की बारीकी सीखी। अपने खेल को मजबूत बनाने का श्रेय संजय सतम नामक शख्स को भी देती हैं, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट किट और बाकी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराईं।

55

21 साल की सिमरन राइट हैंड की बल्लेबाज और लेग स्पिनर हैं। वे मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी के लिए जान जाते हैं। पिछले साल उन्होंने सीनियर वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें WPL में भी मौका किया। अगर वे WPL और अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी मौका मिल सकता है।

सोर्स - आवाज द वाइस

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

Recommended Stories