हालांकि, तुर्की-सीरिया में पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप के बाद दुनिया के कई देशों में बड़े-छोटे भूकंप आने का क्रम सा चल पड़ा है। इस बात ने भू-वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। देखा जाए तो भूकंप के चार प्रकार होते हैं जैसे टेक्टोनिक भूकंप, ज्वालामुखीय भूकंप, कोलेप्स भूकंप और विस्फोटक। फिलहाल पूरी दुनिया में जो भूकंप आ रहे हैं उनमें से ज्यादातर टेक्टोनिक भूकंप हैं।