
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन (political crisis) की अटकलें तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है। विपक्ष लगातार इमरान खान पर हमले कर रहा है। विपक्ष के निशाने पर अब इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी भी निशाने पर आ गई हैं। विपक्ष का आरोप है कि इमरान खान की कुर्सी बचाने के लिए बुशरा बीबी (bushra bibi ) इन दिनों जादू-टोने का सहारा ले रही हैं। वो इमरान की कुर्सी बचाने के लिए कई तरह के जतन कर रही हैं। विपक्षी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बुशरा बीबी इन दिनों अपने घर में मुर्गों को जला रही हैं जिसकी बदबू पूरे इस्लामाबाद में फैल रही है।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ आज पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव आज, सांसदों की बगावत के चलते खतरे में कुर्सी
पहले भी लग रहे थे जादू-टोने के आरोप
ये पहला मौका नहीं है जब इमरान खान की पत्नी पर जादू-टोने का आरोप लगा है। इससे पहले भी कई बार उनपर जादू-टोने करने का आरोप लग चुका है। बता दें कि कहा जाता है कि इमरान खान को पाकिस्तान का पीएम बनाने में उनकी पत्नी का भी योगदान है। बुशरा बीबी हमेशा बुर्के में रहती हैं। वो इस तरह के जादू-टोने करने के लिए फेमस हैं।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान को 30 साल से लूट रहे 3 चूहे...मेरी सरकार गिराने के लिए विदेशों से आ रहा धन: इमरान खान
किसने लगाया है आरोप
इमरान की कुर्सी बचाने के लिए बुशरा बीबी पर जादू-टोने करने का आरोप इस बार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने लगाया है। बता दें कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता भी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बुशरा बीबी अपने पति की कुर्सी बचाने के लिए घर में मुर्गे जला रही हैं और कई तरह के टोटके कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान के घर में इन दिनों कई टन मांस को जलाया जा रहा है। बुशरा बीबी के बारे में कहा जाता है कि वो काला जादू भी करती हैं। बुशरा बीबी खुद को आध्यात्मिक बताती हैं। कई बार इमरान खान भी अपनी पत्नी की तारीफ कर चुके हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News