शौहर की बेवफाई पर बेगम ने खोया आपा, सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें Viral Video

Published : Jun 26, 2025, 05:29 PM IST
funny video

सार

पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद सड़क पर जमकर हंगामा हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आप भी जानें पूरा मामला।

पत्नी-पत्नी और वो के एक से बढ़कर एक मामले आपने देखेंगे और सुने भी होंगे लेकिन इस बार जो हम आपको बताने जा रहे हैं तो वो थोड़ा अलग है। इस बार केस भारत के किसी राज्य या शहर का नहीं है बल्कि सीधे पाकिस्तान से आया है। जहां एक पुलिसवाले का किसी और से चक्कर था। जैसे ही इसकी भनक उसकी बेगम को लगी आफत आ गई और महिला ने किसी भी चीज की परवाह न करते हुए रोड पर जमकर हंगामा किया। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जहां महिला को साफ कहते हुए सुना जा सकता है-यदि दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते हैं तो साथ क्या कर रहे हैं।

 

पुलिसवाले को बीवी ने सिखाया सबक

घटना पाकिस्तान के लाहौर की बताई जा रही है। जबकि वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है महिला का पति लाहौर पुलिस स्टेशन में तैनात है। वीडियो को एक्स पर Ghar Ke Kalesh नामक हैंडल से ट्वीट किया गया है। जहां महिला ने रास्ते में एक गाड़ी रोकी हुई और आसपास लोगों की भीड़ लगी हुई है। वह पास जाकर गाड़ी का दरवाजा खोलती है, तो उसके पति के साथ एक महिला भी बैठी होती है। वह अपने पति से सवाल पूछना कर देती है, जिस पर पुलिसवाला साथ जाने की बात कहता है लेकिन महिला इसे मानने से इन्कार कर देती है। इतना ही नहीं वो पुलिस को बुला लेती है, मामला बढ़ने पर दो पुलिसवाले आदमी को अपने साथ ले जाते हैं।

नेटिजन्स ने दिये मजेदार रिएक्शन

ये वीडियो 86 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने लिखा-इश्क-मोहब्बत में अवैध संबंध बहुत आसान हो गया है। मुझे तो ये समझ नहीं आता आखिर ऐसा करके उन्हें मिलता क्या है। वह दूसरे की जिंदगी क्यों खराब करते हैं। अन्य ने लिखा-पाकिस्तान क्यों जाते हैं ऐसे मामले तो यहां पर भी सामने आ रहे हैं। धोखा देना अब पूरी दुनिया में सबसे आसान चीज है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ