पाकिस्तानी दुल्हन ने एंट्री देख सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक, कहा- इसे देखकर तो रोना आ गया

इस वीडियो को इस्लामाबाद के एक फोटोग्राफर महा वजाहत खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और इसे 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी दुल्हन (Pakistani Bride) की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि वह अपनी मां की तस्वीर हाथ में पकड़े हुए शादी वाली जगह पर पहुंचती है। सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media) हुई इस तस्वीर को देखकर लोगों ने कई प्रतिक्रिया दी। एक व्यक्ति ने कहा कि ये क्षण रुला देने वाला है। लड़की अपनी दिवंगत मां की तस्वीर लेकर शादी के लिए पहुंची। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन वो अपनी मां को कैसे और कितना याद कर रही होगी।

पिता का हाथ थामें शादी करने पहुंची
एक लड़की के लिए उसकी शादी का दिन उसके जीवन की सबसे खास दिनों में से एक होता है। यह एक ऐसा दिन है जब वह उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों से घिरी होती है। जो उसके बहुत करीब हैं। खासकर उसके माता-पिता। पाकिस्तानी दुल्हन की शादी में एंट्री का वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही हैं, जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। वीडियो में दिख रहा है कि एक दुल्हन अपने पिता का हाथ थामे विवाह स्थल पर आती है। मां का देहांत हो चुका है। इसलिए अपनी शादी के दिन मां का साथ पाने के लिए उनकी तस्वीर लेकर ही पहुंचती है। एक हाथ में पिता का हाथ और दूसरे में मां की तस्वीर। आंखों में आंसू लिए विवाह स्थल में दाखिल होती है। इस क्षण को देखकर पिता भी भावुक हो जाते हैं। 

Latest Videos

इस्लामाबाद के फोटोग्राफर ने डाला वीडियो
इस वीडियो को इस्लामाबाद के एक फोटोग्राफर महा वजाहत खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और इसे 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अब वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन को अपने पिता के साथ हाथ में हाथ डाले चलते देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में चुनार गाना बज रहा है। लाल रंग के लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही है। दूल्हे की ओर जाते समय उसकी आंखों में आंसू थे, जिसे देखकर लगता है कि वह अपनी मां को याद कर रही है। दुल्हन के अन्य रिश्तेदारों को भी उसे दिलासा देने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। साथ ही उसकी विदाई को भी दिखाया गया है। वायरल वीडियो ने नेटिजन्स को भावुक कर दिया। लोगों ने दुल्हन के लिए कई संदेश छोड़े। एक यूजर ने कहा, इसे देखकर हम सभी की आंखों में आंसू आ गए। 
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, दिल को छू लेने वाला।

ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज

Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna