असम दुनिया के सबसे बड़े चाय उगाने वाले क्षेत्रों में से एक है। यहां 200 सालों से चाय उगाने का काम चल रहा है। असम की चाय दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है।
गुवाहाटी (Guwahati). चाय की चुस्की लेते वक्त क्या कभी आपने सोचा है कि इसकी कीमत कितनी हो सकती है। शायद नहीं। लेकिन चाय से जुड़ा आपको एक चौंकाने वाला फैक्ट (Shocking fact) बताते हैं। असम (Assam) में एक ऐसी चाय की नीलामी हुई, जिसके 1 किलोग्राम की कीमत 1 लाख रुपए है। चाय का नाम मनोहर गोल्ड टी (Manohar Gold Tea) है। इसने अपना ही पुरानी रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये मंगलवार को गुवाहाटी चाय में 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम में बिकी थी।
नॉर्थ ईस्टर्न टी एसोसिएशन के सलाहकार बिदानंद बरकाकोटी ने कहा, मनोहारी गोल्ड एक बहुत ही खास चाय है। इस चाय को बनाने वाली कंपनी अलग है। सीटीसी चाय के अलावा हमने कई तरह की चाय बनाना शुरू कर दिया है जैसे कि सफेद चाय, हरी चाय, पीली चाय। गुवाहाटी चाय नीलामी सेंटर में मनोहरी टी को 1 लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया। अभी हमारे यहां पर स्पेशल चाय, सफेद चाय, ऊलोंग चाय, हरी चाय, पीली चाय की मांग है इसलिए हम ऐसी चाय का प्रोडक्शन बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इससे हमें और पैसा भी मिलेगा और छोटे किसानों को फायदा होगा।
पिछले साल 75 हजार रुपए किलो चाय बिकी थी
2020 में गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर में चाय को 75,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से नीलाम किया गया, जिसने लगातार तीसरे साल रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 2018 में मनोहरी गोल्ड टी इतिहास में पहली बार 39001 रुपए प्रति किलोग्राम में बिकी और फिर साल 2019 में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम में बिकी। असम दुनिया के सबसे बड़े चाय उगाने वाले क्षेत्रों में से एक है। यहां 200 सालों से चाय उगाने का काम चल रहा है। असम की चाय दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहाटी चाय नीलामी सेंटर पर 2016-17 में करीब 17.41 करोड़ किलोग्राम चाय बिकी और 2017-18 में यह आंकड़ा बढ़कर 18.44 करोड़ किलोग्राम, 2018-19 में 18.29 करोड़ किलोग्राम और 2019 में 16.22 करोड़ किलोग्राम हो गया।
ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज
Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स