Pakistan में लोगों के पास खाने को नहीं और यहां शादी में दुल्हन को सोने से तौला? जानें क्या है सच्चाई

Published : Feb 28, 2023, 12:46 PM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 12:48 PM IST
pakistan bride equals to same weight of gold

सार

वायरल वीडियो दुबई में आयोजित शादी समरोह का है, जिसमें पाकिस्तानी दुल्हन को उसके घर वाले सोने से तौलते हैं। वीडियो में भारी मात्रा में सोना देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।

वायरल डेस्क. इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक पाकिस्तानी महिला की शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस शाही शादी में पाकिस्तानी दुल्हन (Pakistani Bride) को एक तराजू पर बिठाकर सोने की सिल्लियों से तौला जाता है। वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे भी लेना शुरू कर दिया है। लोगों ने कहा कि कंगाल पाकिस्तान में लोगों के पास खाने को दाना नहीं है और यहां इन्हें सोने से तौला जा रहा है।

फिर सामने आई ये सच्चाई

दरअसल, वायरल वीडियो दुबई में आयोजित शादी समरोह का है, जिसमें पाकिस्तानी दुल्हन को उसके घर वाले सोने से तौलते हैं। वीडियो में भारी मात्रा में सोना देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये सोना असली नहीं था। बल्कि शादी की थीम फिल्म ‘जोधा अकबर’ के ऊपर आधारित थी। इसलिए थीम के आधार पर दुल्हन को तौलने के लिए दिखावटी सोने का इस्तेमाल किया गया।

 

 

वायरल वीडियो में भले ही सोना नकली था पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा, ‘इतना खर्चा किया इससे अच्छा पाकिस्तान के गरीबों को कुछ राशन-पानी बांट देते तो दुआ मिलती।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुसलमानों में ऐसा नहीं होता है, ये सुन्नत-ए-रसूल नहीं है।’

यह भी पढ़ें : Ramzan के इफ्तार पर अच्छा खाने के लिए तरस जाएंगे पाकिस्तानी, कंगाली की कगार पर पहुंचे देश के इतने बुरे हालात

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली