गिनीज बुक के मुताबिक नॉन आइडेंटिकल ट्विन्स की श्रेणी में ये सबसे बड़ा हाइट डिफरेंस है। इसमें योशी लंबी हैं और मिशी छोटी।
वायरल डेस्क. जुड़वां बच्चे होना अपने आप में खास होता लोग जुड़वां लोगों को हमेशा आश्चर्य के साथ देखते हैं पर जापान की इन बहनों की जोड़ी आपको और भी ज्यादा अचरज में डाल देगी। जापान के ओकायामा में रहने वाली ये बहनें जुड़वां है पर इनकी हाइट का अंतर देखकर आपको यकीन नहीं होगा।
हाइट डिफरेंस के मामले में बना रिकॉर्ड
दोनों बहनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। हाइट डिफरेंस के मामले में ये दुनिया की सबसे अनोखी जुड़वां बहने हैं। एक बहन की ऊंचाई 5 फीट 4 इंच है, तो दूसरी की ऊंचाई 2 फीट 10 इंच। ऐसे में दोनों की ऊंचाई का अंतर लगभग 2 फीट 5 इंच है। इनका नाम है योशी और मिशी किकुची (Yoshie and Michie Kikuchi)।
जुड़वां होने पर भी कैसे अलग है हाइट?
गिनीज बुक के मुताबिक नॉन आइडेंटिकल ट्विन्स की श्रेणी में ये सबसे बड़ा हाइट डिफरेंस है। इसमें योशी लंबी हैं और मिशी छोटी। दोनों का जन्म 15 अक्टूबर 1989 को एग फर्टिलाइजेशन तकनीक से हुआ था, इसमें मिशी को congenital spinal epiphyseal dysplasia नामक हड्डियों की एक बीमारी थी, जिसकी वजह से उनका शरीर आगे नहीं बढ़ा।
यह भी पढ़ें : किसी ने मगरमच्छ से की शादी तो किसी ने एफिल टावर और खुद से, ये हैं दुनिया की 5 सबसे अजीबोगरीब शादियां