दूल्हा-दुल्हन के हर मॉमेंट को मोबाइल में कैद कर रही महिला नाले में जा गिरी-देखें VIRAL VIDEO

Published : Feb 26, 2023, 06:00 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 06:08 PM IST
woman  fell into sewer

सार

इस वीडियो को hyderabadi__jaan नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। वायरल वीडियो किसी विदेशी शादी का है।

वायरल डेस्क. शादी में वीडियो बनाते-बनाते लोग इतने खो जाते हैं कि अपने आगे पीछे देखना भी भूल जाते हैं। और इसी कारण कई बार घटना-दुर्घटना भी हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन का वीडियो बनाने में व्यस्त महिला इतनी खो जाती है कि पीछे देखना ही भूल जाती है और सीधे नाले में गिर जाती है।

फिर भी नहीं रुकी बारात

इस वीडियो को hyderabadi__jaan नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। वायरल वीडियो किसी विदेशी शादी का है, जिसमें काली ड्रेस पहनी महिला वीडियो बनाते हुए नाले में गिर जाती है। हैरानी की बात तो ये होती है कि इस दौरान दूल्हा-दुल्हन नहीं रुकते और न ही उनके पीछे फोटो खींच रहे बाकी के मेहमान। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये है दुनिया का असली रंग, जिसकी इतने प्यार से फोटो खींच रही थी, उन्हें जरा भी परवाह नहीं। एक और यूजर ने लिखा, ‘हद है बारात फिर भी नहीं रुकी’। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : रद्दी से बने पुतले से शादी करने वाली महिला फिर चर्चा में, अब अपने बच्चे को लेकर बताई चौंकाने वाली बात

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो