- Home
- Viral
- रद्दी से बने पुतले से शादी करने वाली महिला फिर चर्चा में, अब अपने बच्चे को लेकर बताई चौंकाने वाली बात
रद्दी से बने पुतले से शादी करने वाली महिला फिर चर्चा में, अब अपने बच्चे को लेकर बताई चौंकाने वाली बात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मीरिवोन का पति एक कपड़ों से बना हुआ एक पुतला है। शनिवार को मीरिवोन ने अपने बच्चे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया जिसकी वजह से उनकी कहानी फिर वायरल होने लगी है।
मीरिवोन ने अब दावा किया है कि उनका बच्चा जो एक पुतला है, उसे कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है और अब उसके बच्चे को छोड़ने के लिए 161 पाउंड (लगभग 15 हजार रु) की फिरौती मांगी है। महिला ने अपने बच्चे को खोजने के लिए अब अपनी नौकरी भी छोड़ दी है।
बता दें कि 37 वर्षीय मीरिवोन मोरेस (Meirivone Rocha Moraes) ने कपड़े के पुतले से पिछले साल बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी। इस शादी में उनके रिश्तेदार व दोस्तों के मिलाकर कुल 250 मेहमान शामिल हुए थे। शादी के कुछ समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि वे पुतले के बच्चे की मां बन गई हैं। अब उनका यही बच्चा किडनैप हो गया है।
महिला ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए रद्दी कपड़ों से इस डॉल को बनाया था। बाद में इसी से शादी करके पति मान लिया। मीरिवोन की लाइफ को देखकर कुछ लोग इसे ड्रामा कहते हैं ताे कुछ पागलपन।
मीरिवोन मोरेस ने अपने पुतले पति को लेकर बेवफाई के आरोपी भी लगाए थे। मीरिवोन ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद उसका पुतला पति किसी और महिला के साथ दिखा था। महिला ने दावा किया कि उसके पति के पास एक फोन भी है, जिससे वह दूसरी महिलाओं से बात करता है। वहीं सोशल मीडिया पर मोरिवोन के दावे सुनकर लोग उन्हें पागल भी कहते हैं।