- Home
- Viral
- किसी ने मगरमच्छ से की शादी तो किसी ने एफिल टावर और खुद से, ये हैं दुनिया की 5 सबसे अजीबोगरीब शादियां
किसी ने मगरमच्छ से की शादी तो किसी ने एफिल टावर और खुद से, ये हैं दुनिया की 5 सबसे अजीबोगरीब शादियां
ब्राजील में पुतले से शादी करने वाली महिला की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं जब किसी व्यक्ति ने ऐसी अजीबोगरीब चीज से शादी की हो। यहां जानें मगरमच्छ, दीवार, बिल्ली से लेकर खुद से शादी करने वाले लोगों के बारे में

दक्षिण-पश्चिमी मेक्सिको के ओक्साका में सैन पेड्रो हुआमेलुला के महापौर ने दुनिया को तब चौंका दिया था जब उन्होंने एक मादा मगरमच्छ को अपनी पत्नी बना लिया था। मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने एक 7 वर्षीय मगरमच्छ से पूरे क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। बाकायादा मादा मगरमच्छ को ईसाई दुल्हन की तरह सफेद पोशाक पहनाई गई थी और शादी के बाद मेयर ने उसे लिप किस भी किया।
ब्रिटेन की एक महिला ने बिल्ली से शादी करके जानवरों के प्रति प्रेम का एक अनूठा उदाहरण पेश किया था। डेबोराह हॉज नाम की इस महिला ने एक बिल्ली से इसलिए शादी कर ली थी, क्योंकि उसका मकान मालिक बिल्ली को घर में आने की अनुमति नहीं दे रहा था।
बर्लिन में रहने वाली Eija-Riitta नाम की महिला को जानवर से नहीं बल्कि एक दीवार से प्यार हो गया था। ये प्यार कुछ ऐसा था कि महिला ने दीवार को ही अपना पति मान लिया। ये शादी दुनिया की सबसे अजीबोगरीब शादी मानी जाती है साथ ही इसे Objectum Sexuality का पहला मामला माना जाता है।
पिछले साल गुजरात में एक 24 साल की लड़की ने किसी और से नहीं बल्कि खुद से शादी कर ली थी। ऐसी शादी को Sologamy कहा जाता है।
Erika Labrie नाम की महिला का दिल एफिल टॉवर पर इस कदर आया कि उसने एफिल टावर को अपना पति परमेश्वर मान लिया। महिला ने टावर से कथित तौर पर शादी की और उसे कई तरह से चूमते हुए फाेटो शूट कराया। बाकायदा हर महिला की तरह उसने अपने पति का सरनेम अपने नाम से जोड़ लिया और Erika Labrie से बन गई Erika Eiffel।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News