जाना था जापान पहुंच गए चीन ! पाकिस्तानी पायलट का कारनामा, पैसेंजर्स ने काटा बवाल

Published : Oct 04, 2024, 06:45 PM ISTUpdated : Oct 04, 2024, 07:21 PM IST
Pakistani pilot

सार

मौसम खराब होने पर अक्सर फ्लाइट डायवर्ट या कैंसिल हो जाती है, लेकिन पाकिस्तान में एक पायलट ने बिना किसी कारण पेशावर जा रही फ्लाइट को कराची में उतार दिया। यात्रियों में हंगामा मच गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज । मौसम बिगड़ने पर फ्लाइट को डायवर्ट करने या कैंसिल करने की कई सारी घटनाएं सामने आती रहती हैं। विमान के गंतव्य के बदलने की कई वजह होती हैं, लेकिन पायलट सामान्य हालातों में फ्लाइट को मनमानी जगह लैंड ऐसा तो होता नही हैं। पाकिस्तान ऐसा करामाती देश है, जहां कुछ भी संभव है। हाल ही में एक ऐसी घटना हुई हैं, जिसपर भरोसा करना मुश्किल है। दरअसल एक पायलट ने पेशावर जा रहे विमान को बिना किसी वजह के कराची में लैंड करा दिया। हालांकि इसकी कोई वजह पैसेंजर्स को नहीं बताई गई। जैसै ही यात्रियों को पता चला कि उन्हें पेशावर की जगह कराची में लैंड कराया गया है, वे भड़क गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कराची में लैंड हुआ विमान, पैसेंजर्स की बढ़ी धड़कनें

gharkekalesh2 के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए क्लिप को यूजर ने कैपेशन दिया है। यात्री और पायलट, क्योंकि PIA के पायलट ने गलती से फ्लाइट को कराची की बजाय पेशावर में लैंड करा दिया । वीडियो में फ्लाइट के बाहर बेहद गहमागहमी का माहौल दिखाई दे रहा है। विमान के अंदर पैसेंजर गंभीर मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं। सभी असमंजस में दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें पेशावर की जगह कराची क्यों लाया गया है। बता दें कि कराची पाकिस्तान का सबसे बदनाम शहर है, यहां माफियाराज चलता है। भारत का मोस्ट वाटेंड आतंकी दाउद इब्राहिम भी कराची में रहता है।

 

पायलट को पता होगा शॉर्टकट 

गलत जगह फ्लाइट लैंड करने के बाद पैसेंजर्स और पायलट और क्रू स्टाफ के बीच जोरदार बहस हुई। इसना का वीडियो भारत में भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- 'कराची एक्सप्रेस वे' के जरिए शॉर्टकट ले रहा है। दूसरे ने कहा कि कोई बड़ा आश्चर्य नहीं, पाकिस्तान में कुछ भी संभव है।

ये भी पढ़ें- 

Benjamin Netanyahu को चप्पल दिखाई, दूसरी महिला ने तो डंडा उठाकर.. कर दिया कांड

PREV

Recommended Stories

प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!
बीमार पिता को जब वृद्धाश्रम छोड़ने पहुंचा एक पढ़ा-लिखा बेटा, Watch Emotional Video