
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में सरकार गिरते ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की हालत बिगड़ गई है। अब विपक्षी दलों के साथ-साथ खुद पाकिस्तानी आवाम भी खूब सुना रही है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social Media) हो रहा है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में भारत का जिक्र भी खूब हुआ। कभी खुद इमरान खान ने किया, तो अब पाकिस्तानी आवाम कर रही है।
पाकिस्तानी आवाम भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ( former Prime Minister Atal Bihari Bajpayee ) के एक भाषण के जरिए इमरान खान को नसीहत दे रही है। यह भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Speech on Social Media) हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को इस भाषण को सुनने और इससे सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं।
'भारत को आदर्श मानते हैं इमरान तो वहां के राजनेताओं से कुछ सीखते क्यों नहीं'
अटल जी के एक भाषण का लिंक शेयर करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने इमरान खान को टैग किया है। यह तब है जब सरकार बचाने की कोशिशों के दौरान इमरान खान लगातार अपने भाषणों में भारत की तारीफ करते नजर आ रहे थे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर सक्रिय पाकिस्तानी आवाम इमरान खान से कर रही है कि यदि वे भारत को ही अपना आदर्श मानते हैं, उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे तो फिर उन्हें भारत के नेताओं से सीख भी लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कुर्सी खिसकी तो इमरान कर रहे थे भारत की तारीफ, 6 महीने पहले दिया था बेहूदा बयान
संसद में जोरदार भाषण दिया था दिवंगत अटल जी ने
अटल जी का जो भाषण इन समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है वह 31 मई 1996 का है, जब भारतीय संसद में अविश्वास प्रस्ताव से पहले दिवंगत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने जोरदार भाषण दिया था। इसी भाषण को देखने की सीख पाकिस्तान की जनता अब इमरान खान को दे रही है। आवाम इमरान से गुजारिश कर रही है कि वह अटल जी के इस भाषण को सुनें और खुद पर अमल में लाएं। इसमें अटल जी ने तब एक वोट कम होने की वजह से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और तब एनडीए सरकार गिर गई थी।
शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया
दिनदहाड़े 60 फुट लंबा पुल चोरी, 'अफसर' आए गैस कटर से काटे और ट्रक पर लादकर चल दिए
दूल्हे को पता भी नहीं चला और बगल में बैठे दोस्त ने माला से पार कर दिए नोट