सार
बिहार (Bihar) में चोरों ने हैरतअंगेज कारनामा अंजाम देते हुए 50 साल पुराना लोहे का पुल (50 years old Iron Bridge) दिनदहाड़े चुरा लिया। 60 फुट लंबे इस पुल को चोरी करने के लिए चोर अफसर बनकर आए। गैस कटर से पुल को काटे और बुलडोजर से ट्रक पर लादकर सबके सामने निकल लिए।
नई दिल्ली। चोर कुछ भी चोरी कर सकता है। अगर वह उसके काम की चीज हुई तो। फिर चाहे वह सुई हो या जहाज। मगर 50 साल पुराना कोई पुल...! वह भी कामयाब.. जिस पर वाहन दौड़ रहे हैं और लोग आ-जा रहे हैं। इस हैरतअंगेज चोरी पर शायद आप भरोसा नहीं करें, मगर भारत के एक राज्य में यह भी संभव है। शायद राज्य को लेकर आपका अंदाजा सही है फिर भी हम बता देते हैं। जी हां, यह बिहार ही है, जहां से 60 फुट लंबा 50 साल पुराना लोहे का पुल चोर दिनदहाड़े चोरी करके ले गए और जनता, पुलिस, प्रशासन तथा नेता बस देखते रह गए। यह पुल 12 फुट ऊंचा था। अब मामले की जानकारी होने के बाद असली अधिकारियों ने नकली अधिकारियों की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
बंटी-बब्ली स्टाइल में यह दिलचस्प चोरी बिहार के रोहतास जिले में स्थित नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर में हुई। यहां आरा कैनाल पर 1972 में 60 फुट लंबा लोहे का पुल बनाया गया था। हालांकि, पुल जर्जर हो गया था, मगर आवाजाही अब भी होती थी। चोरों को यह रास नहीं आया और उन्होंने देखते ही देखते पुल गायब कर दिया।
यह भी पढ़ें: वीडियो देखते समय शायद पलक भी न झपकाएं, बादलों के पार जाकर किया ऐसा काम, आगे आप खुद देख लीजिए
चोरों ने खुद को बताया सिंचाई विभाग का अधिकारी
दरअसल, चोर मौके पर पहुंचे और लोगों से बताया कि वे सिंचाई विभाग के अधिकारी हैं। उनके साथ बुलडोजर, गैस कटर और गाड़ियां भी थीं। यह पुल तीन दिन में काटा गया, इस दौरान जिले का कोई बड़ा अफसर यहां पूछने तो दूर देखने भी नहीं आया कि पुल कौन काट रहा। क्यों काट रहा है और इसकी अनुमति है भी या नहीं। 3 दिन तक असली अफसरों के नाक के नीचे नकली अफसर पुल की कटाई करते रहे और जब काम पूरा हो गया तो उसे ट्रक पर लादकर निकल लिए।
यह भी पढ़ें: मछुआरे को दिखा अनोखा जीव, लोगों ने नाम दिया बेबी ड्रैगन
पुल काटने में स्थानीय विभागीय कर्मचारियों की मदद भी ली
मजेदार यह है कि इस पुल को काटने में स्थानीय सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मदद भी ली गई। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों का यह कारनामा सुनकर हर कोई हैरान है। उन्होंने बड़ी सफाई से चोरी की। पुल पुराना हो गया था। हमने इसे हटाने के लिए आवेदन भी दिया था। जब कटिंग का काम शुरू हुआ तो हमने सोचा कि यह हमारे आवेदन के बाद चल रहा है।
नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ
शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया
शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है