वीडियो वीक होने से गुस्से में TikTok स्टार, कह डाली मां-बहन तक की बात

पाकिस्तानी TikTok स्टार मिनाहिल मलिक का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। मलिक ने कहा है कि यह फेक है। उन्होंने FIA में शिकायत की है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार मिनाहिल मलिक का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक पुरुष मित्र के साथ अश्लील हरकतें करती दिख रहीं हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं, मलिक ने कहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह असली नहीं है। वीडियो एडिट किया गया है।

वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है। इसमें मलिक को एक दोस्त के साथ अंतरंग पलों में दिखाया गया है। इस वीडियो के चलते टिकटॉक स्टार की कड़ी आलोचना हो रही है।

Latest Videos

 

 

मिनाहिल मलिक ने कहा- फेक है वीडियो

वीडियो को लेकर मिनाहिल मलिक ने कहा, "आज मेरी कुछ आपत्तिनक वीडियो आपलोगों के सामने आई होंगी। ये एडिट की हुईं और फेक हैं। ये जिसने भी किया है उसके खिलाफ मैंने FIA में शिकायत कर दी है। वह जल्द FIA की गिरफ्त में होगा।"

उन्होंने कहा, "वीडियो लीक होने से मेरे परिवार के लोग और मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हैं। हमें ही पता है कि हमपर इस समय क्या गुजर रही है। मैं ये भी चाहती हूं कि आपलोग जिस तरह मुझे सपोर्ट करते आए हैं उसी तरह मुझे अब भी सपोर्ट करें। ये वो ही बंदा कर सकता है जिसके घर में मां-बहन नहीं है या उसको इज्जत का खयाल नहीं है। बस ये ही बोलूंगी कि इस बात पर या तो मैं गवाह हूं या मेरे ईश्वर गवाह हैं। बस सिर्फ आपलोगों से मुझे सपोर्ट चाहिए, इसके अलावा कुछ नहीं।"

यह भी पढ़ें- 7 घंटे उलटी लटकी रही महिला, मोबाइल के चक्कर में देखिए क्या से क्या हो गया...

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम