पाकिस्तान पुरुष प्रधान देश हैं, जहां पर महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल नहीं सकती है। ऐसे देश में एक महिला को अपनी एक अलग पहचान बनाना बड़ी बात होती है। आज हम ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम है सवेरा पासा।
नई दिल्ली : पाकिस्तान (pakistan) एक ऐसा देश है, जहां पर महिलाओं को हमेशा पुरुषों से कमतर आंका जाता है। यहां पर लड़कियों की शिक्षा की पैरवी करने वालों को गोली मार दी जाती है। पाकिस्तान के पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के जीने से लेकर मरने तक उनपर किसी पुरुष का अख्तियार होता है। अगर उस देश में अगर एक महिला अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी एक अलग पहचान बना रही है तो अपने आप में बड़ी बात है। आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। उनका नाम है सवेरा पाशा।
पति ने साथ दिया
सवेरा पाशा पाकिस्तान की स्टार स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। सवेरा पाशा के माता-पिता पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर्स थे। वो दो बहनें हैं। उनकी बहन भी मॉर्निंग शो क्वीन हैं। सवेरा पासा शोबिज परिवार से तालुक रखती हैं। उन्होंने इंटव्यू में कहा था कि जब उन्होंने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर का काम शुरू किया, तो कुछ लोगों ने टीका-टिप्पणी की, लेकिन मेरे पति ने मेरा साथ दिया। फिर धीरे-धीरे सबकुछ नार्मल हो गया।
यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इमोशनल मैसेज वायरलः मौत से पहले रूसी सैनिक ने अपनी मां से की थी रुला देने वाली बातचीत
बैंक में काम करने का था सपना, बन गई स्टार स्पोर्ट्स प्रेजेंटर
उनका जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में 1988 में हुआ था। सवेरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कराची में शुरू की थी। वह सबसे बड़ी बहन निदा यासिर (पाशा) थीं, जो सवेरा के लिए प्रेरणा बनीं। पहले वो बैंक में काम करना चाहती थी, जिसके लिए उन्होंने एबीए किया है। लेकिन बाद में वह पाकिस्तान की इंडस्ट्री से जुड़ गई और पाक सुपरस्टार फवाद खान के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की. उन्हें एक्टिंग में जबरदस्त सफलता मिली। क्योंकि एक्टिंग का हुनर उन्हें विरासत में मिला था। सवेरा पासा ने एक इंटव्यू में कहा था कि 2010 में उनकी शादी हुई। मेरा स्पोर्ट्स के प्रति रुझान को देखते हुए मेरे पति ने कहा कि मैं स्पोर्ट्स में कुछ क्यों नहीं करती, जिसके बाद से मैनें स्पोर्ट्स में कुछ करने का मन बना लिया। हालांकि, मेरे इस फैसले का परिवार के कुछ लोगों ने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट से अधिक लगाव है, क्योंकि मेरा मायका कराची स्टेडियम के बिलकुल पीछे पड़ता है। मैंने वहां के कई मैच देखे हैं. 2011 में मुझे विश्व कप के दौरान चैनल से कॉल आया और मैंने इस तरह अपना सफर शुरू किया।
क्रिकेटर के साथ अकेले दिखने पर अफेयर की अफवाहें
एक इंटव्यू में उन्होंने कहा था कि फीमेल स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के फायदे भी हैं और नुकसान भी हैं। उन्होंने बताया था कि सबसे बड़ा नुकसान ये है कि यदि आप पुरुष क्रिकेट को कवर कर रहे हैं या आप किसी क्रिकेटर के साथ अकेले में दिख जाती हैं, तो लोगों को लगता है, कि उनका उस क्रिकेटर के साथ अफेयर चल रहा है। ऐसी अफवाहें उड़ने लगती हैं। फायदे की बात करें तो फीमेल पर लोगों ज्यादा विश्वास करते हैं। क्रिकेटर पुरुषों की तुलना में महिलाओं पर ज्यादा विश्वास कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन से भारतीयों को निकालने जाएगी एयरफोर्स, पीएम के निर्देश के बाद सी -17 विमान आज शुरू कर सकते हैं ऑपरेशन