रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इमोशनल मैसेज वायरलः मौत से पहले रूसी सैनिक ने अपनी मां से की थी रुला देने वाली बातचीत

Published : Mar 01, 2022, 05:56 PM IST
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इमोशनल मैसेज वायरलः मौत से पहले रूसी सैनिक ने अपनी मां से की थी रुला देने वाली बातचीत

सार

यूक्रेन (Ukraine russia war) के बीच लगातार छठवें दिन भी युद्ध जारी है। यूक्रेन में रूस की सेना लगातार हमले कर रही है। दोनों देशों के बीच हो रही जंग के बीच एक रूसी सैनिक का अपनी मां को दिया गया संदेश अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क. यूक्रेन (Ukraine russia war) के बीच लगातार छठवें दिन भी युद्ध जारी है। यूक्रेन में रूस की सेना लगातार हमले कर रही है। दोनों देशों के बीच हो रही जंग के बीच एक रूसी सैनिक का अपनी मां को दिया गया संदेश अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किस्लिट्स्या ने सोमवार को दावा किया कि मरने से कुछ समय पहले एक रूसी सैनिक और उसकी मां के बीच बातचीत हुइ थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक आपातकालीन सत्र के दौरान किस्लिट्स्या ने उन मैसेज को पढ़ा कर सुनाया।

 

 

मैसेज में रूसी सैनिक ने अपनी मां को लिखा है, मां, मैं यूक्रेन में हूं, यहां सच में असल युद्ध चल रहा है। मैं डरा हुआ हूं। हम यूक्रेन के सभी शहरों में बमबारी कर रहे हैं। यहां तक कि नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं। रूसी सैनिक के इस मैसेज को यूक्रेन के अंबेसडर ने यूएन में पढ़ा। मैसेज में मां पूछती है आखिर उसने इतने समय के बाद मेरे मैसेज का जवाब क्यों दिया, उन्होंने पूछा कि क्या मैं तुम्हे पार्सल भेज सकती हूं।

मां के मैसेज का जवाब देते हुए रूसी सैनिक ने कहा कि वह यूक्रेन में है और खुद को फांसी पर लटका लेना चाहता है। यूक्रेन के लोग हमे नहीं चाहते। हमे कहा गया था कि यूक्रेन के लोग हमारा स्वागत करेंगे, लेकिन वो हमारे युद्धक वाहनों के सामने आ रहे हैं, वह हमारे वाहनों के सामने लेट रहे हैं।  और उसे आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। वो हमे फांसीवादी कह रहे हैं। मां, यह बहुत ही मुश्किलभरा है।

तेज हो रहे हैं हमले
रूस पर हमले के बाद से यूक्रेन के हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं। रूस ने मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) में सरकार के मुख्यालय को हवाई हमला कर उड़ा दिया। खारकीव शहर पर रूस ने रविवार को कब्जा कर लिया था। कीव पर नियंत्रण के लिए रूस ने सबसे बड़ी सैन्य टीम भेजी है। इनका काफिला करीब 64 किमी लंबा है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन के मेयर ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में रूसी सेना पहुंच चुकी है। मिसाइलों और तोपों के गोलों से धधक रहे यूक्रेन में भारतीयों के लिए एक और एडवायजरी जारी की गई। इसमें उन्हें तुरंत कीव छोड़ने को कहा गया है। जलते-सुलगते देश में रहने वाले दहशत में हैं। 

इसे भी पढ़ें- यूक्रेन से भारतीयों को निकालने जाएगी एयरफोर्स, पीएम के निर्देश के बाद सी -17 विमान आज शुरू कर सकते हैं ऑपरेशन

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH