इजराइल की मिसाइल से थर-थर कांपती है दुनिया, फिलिस्तीन को इन हथियारों से कर सकते हैं तबाह

फिलिस्तीन के संगठन हमास संगठन ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर को निशाना बनाकर अटैक किया। हालांकि, इस हमले में इजरायल की एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम के आगे हमास संगठन ढेर हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2021 7:52 AM IST / Updated: May 21 2021, 06:09 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जंग जारी है। अबतक कई लोग दोनों देशों की आपसी लड़ाई के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। हाल ही में, यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को झड़प हुई थी। इसके बाद मंगलवार को भी फिलिस्तीन के संगठन हमास संगठन ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर को निशाना बनाकर अटैक किया। हालांकि, इस हमले में इजरायल की एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम के आगे हमास संगठन ढेर हो गए। इजराइल भले ही छोटा देश हो, लेकिन उनकी सैन्य ताकत काबिल-ए-तारीफ हैं। इजरायल में बने हथियारों को पूरी दुनिया भर में उपयोग किया जाता है। आइए आज आपको बताते हैं इजायल के एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम के बारे में.

8 साल इजारइल की ताकत है आयरन डोम
इजराइल का आयरन डोम इस वक्त दुनिया के सबसे आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम में शुमार है। इसे राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम कंपनी ने ही बनाया है। जिसमें अमेरिका से वित्तीय और तकनीकी सहायता ली गई थी। बताया जाता है, कि इजराइल ने इस डिफेंस सिस्टम को बनाने का काम साल 2007 से शुरू किया। 2009 में इसकी टेस्टिंग के बाद 2011 में इसे गाजा सीमा पर तैनात किया गया। एक साल के अंदर ही इस सिस्टम ने गाजा की ओर से दागे गए करीब 400 रॉकेटों को नष्ट कर दिया था। 

155 वर्ग किमी की रक्षा अकेले कर सकता है आयरन डोम
खबरों के मुताबिक, आयरन डोम की एक यूनिट करीब 155 वर्ग किलोमीटर के दायरे तक की रक्षा करने में सक्षम है और इसे आसानी से ट्रक के सहारे किसी भी जगह ले जाया सकता है। इसका डिटेक्शन-ट्रैकिंग रडार, वेपन कंट्रोल सिस्टम और मिसाइल फायरिंग यूनिट इसे यूनीक बनाती हैं।

चंद मिनटों में तबाह कर सकता है मिसाइल
आयरन डोम दुश्मों के रॉकेट की पहचान कर इसे हवा में ही खत्म कर सकता है। इसके लिए आयरन डोम रेंज और निशाने पर लिए गए क्षेत्र की दिशा की जांच करता है और वॉर्निंग सायरन बजाकर दुश्मनों की मिसाइल को नष्ट कर देता है। बता दें कि इस एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम में एक बार में 20 मिसाइलें लगाई जाती है। यह मिसाइल इलेक्ट्रिक सेंसर वाली होती हैं, जो दूसरी मिसाइल से टकराकर उन्हें तबाह कर देती हैं।

ये हैं इजराइल की ताकत
दुनिया में सबसे तेज राडारों में से एक ईएलएम-2238 स्टार भी इजराइल के पास है, जो हवा और जमीन के बीच दुश्मनों के हथियार का पता लगाने में सक्षम है। वहीं, डर्बी मिसाइल हवा में विरोधियों को मुश्किल में डालने का काम करती है। इसके साथ ही इजराइल के पास सर्चर नाम का मानव रहित भी है। 

Share this article
click me!