स्टेशन मास्टर बना हीरो? वायरल वीडियो देख बोले यूजर्स- गुरू तुमने कमाल कर दिया

Published : Dec 20, 2025, 03:19 PM ISTUpdated : Dec 20, 2025, 03:26 PM IST
South Western Railway symbolic image

सार

कर्नाटक के पांडवपुरा स्टेशन पर  ट्रेन 16219 में चढ़ते हुए यात्री फिसल गया। स्टेशन मास्टर अभिजीत सिंह ने खतरा भांपते हुए उसकी जान बचाई। SWR ने वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की। 

Station Master Save Life Passenger:  कर्नाटक के पांडवपुरा स्टेशन पर एक यात्री के जानलेवा हादसे से बाल-बाल बचा लिया गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना ट्रेन नंबर 16219 के पास हुई, जब यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। स्टेशन स्टाफ की तत्काल कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

South Western Railway ने शेयर किया वीडियो

साउथ वेस्टर्न रेलवे ( SWR) ने इस घटना का वीडियो अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट @SWRRLY पर शेयर किया और स्टेशन मास्टर की एकदम समय पर की गई कार्रवाई के लिए उनकी तारीफ़ की। पोस्ट में  बताया गया है, "पांडवपुरा के स्टेशन मास्टर अभिजीत सिंह ने असाधारण सूझबूझ और कर्तव्य के प्रति Unwavering dedication दिखाते हुए चलती ट्रेन नंबर 16219 के पास एक यात्री को कटने से बचा लिया।

वीडियो में, एक सफ़ेद शर्ट पहने एक आदमी, जिसकी ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी है, लेकिन वो  चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, वहीं पास ही खड़ा स्टेशन मास्टर की निगाह भी उस पर है। अचानक ये शख्स फिसल जाता है और स्टेशन मास्टर उसे ठीक उसी समय पर तय मौत से बचा लेता है।

वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट 

यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया, जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। ज्यादातर लोगों ने स्टेशन मास्टर की तारीफ की है। यूज़र्स ने स्टेशन मास्टर की सूझबूझ और बहादुरी की तारीफ़ की, और उनके काम को हीरो वाला  बताया। एक यूज़र ने कमेंट किया, "ऐसे बहुत सारे मामले होते हैं और ऐसा लगता है कि मदद के लिए हमेशा कोई न कोई आस-पास मौजूद होता है।" एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया, "थैंक्स, अभिजीत सिंह सर, बहुत आभारी हूं।" हमेशा स्टेशन पर समय पर पहुंचें। चलती ट्रेन में कभी न चढ़ें। 

 

वीडियो में देखें स्टेशन मास्टर की बहादुरी -

 

पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जहां यात्रियों ने चलती ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश की लेकिन फिसल गए या संतुलन खो दिया, जिससे कभी-कभी गंभीर चोटें भी आईं। ऐसी घटनाएं चलती ट्रेनों में चढ़ने के खतरों और दुर्घटनाओं को रोकने में रेलवे कर्मचारियों की अहम भूमिका को उजागर करती हैं। 

नोट-

एशियानेट अपने पाठकों से अपील करता है, ऐसे किसी घटना से सबक लें, चलती ट्रेन या बस में या अन्य किसी वाहन में चढ़ने की कोशिश ना करें। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली