यात्री की मांग पर पायलट ने हिंदी में की घोषणा, Video पर मिले मजेदार कमेंट्स

IndiGo के पायलट प्रदीप कृष्णन ने एक यात्री की मांग पर हिंदी में घोषणा की। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह वायरल हो गया है।

नई दिल्ली। चेन्नई से मुंबई की फ्लाइट के दौरान IndiGo के पायलट और कंटेंट क्रिएटर प्रदीप कृष्णन से हाल ही में एक यात्री ने कहा कि हिंदी में घोषणा कीजिए। दक्षिण भारतीय कृष्णन हिंदी जानते हैं, लेकिन उनके लिए हिंदी में घोषणा करना कठिन था। इसके बाद भी उन्होंने यात्री की फरमाइश पूरी की। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया। इसपर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

 

Latest Videos

 

पायलट प्रदीप कृष्णन ने घोषणा में कही ये बातें

घोषणा करते हुए प्रदीप कृष्णन ने कहा, “नमस्कार मेरा नाम प्रदीप कृष्णन है। मेरा फर्स्ट ऑफिसर का नाम बाला है। हमारा लीड का नाम प्रियंका है। हम आज चेन्नई से मुंबई से जाएंगे, 35000 में उड़ाएंगे। पूरा डिस्टेंस 1500 किलोमीटर है। टाइम 1 घंटा 30 मिनट है। जाने के समय टर्बुलेंस होगा। हम सीट बेल्ट डालेंगे। मैं भी डालेंगे। धन्यवाद।”

Instagram पर वीडियो शेयर करते हुए कृष्णन ने कैप्शन लिखा, "एक बहुत ही प्यारे यात्री ने मुझसे हिंदी में घोषणा करने के लिए कहा। मैंने वास्तव में कोशिश की।"

Instagram पर वीडियो को मिले 10 लाख से अधिक व्यूज 

वीडियो को Instagram पर 10 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। लोग पायलट द्वारा की गई कोशिश की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई को जब भी मौका मिलता है वो ये साबित करने की कोशिश करता है कि वो दक्षिण भारतीय है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आपको यात्रियों के एक्सप्रेशन का वीडियो भी रखना चाहिए। आपने इसे खो दिया। काश मैं उस फ्लाइट में होता।"

तीसरे यूजर ने लिखा, "उनकी हिंदी उतनी ही अच्छी है, जितनी मेरी अंग्रेजी।" एक्टर और इंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने कमेंट किया, "उन्होंने मुझे 'उड़ाएंगे' कहकर आकर्षित कर लिया।"

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस