
नई दिल्ली। चेन्नई से मुंबई की फ्लाइट के दौरान IndiGo के पायलट और कंटेंट क्रिएटर प्रदीप कृष्णन से हाल ही में एक यात्री ने कहा कि हिंदी में घोषणा कीजिए। दक्षिण भारतीय कृष्णन हिंदी जानते हैं, लेकिन उनके लिए हिंदी में घोषणा करना कठिन था। इसके बाद भी उन्होंने यात्री की फरमाइश पूरी की। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया। इसपर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
पायलट प्रदीप कृष्णन ने घोषणा में कही ये बातें
घोषणा करते हुए प्रदीप कृष्णन ने कहा, “नमस्कार मेरा नाम प्रदीप कृष्णन है। मेरा फर्स्ट ऑफिसर का नाम बाला है। हमारा लीड का नाम प्रियंका है। हम आज चेन्नई से मुंबई से जाएंगे, 35000 में उड़ाएंगे। पूरा डिस्टेंस 1500 किलोमीटर है। टाइम 1 घंटा 30 मिनट है। जाने के समय टर्बुलेंस होगा। हम सीट बेल्ट डालेंगे। मैं भी डालेंगे। धन्यवाद।”
Instagram पर वीडियो शेयर करते हुए कृष्णन ने कैप्शन लिखा, "एक बहुत ही प्यारे यात्री ने मुझसे हिंदी में घोषणा करने के लिए कहा। मैंने वास्तव में कोशिश की।"
Instagram पर वीडियो को मिले 10 लाख से अधिक व्यूज
वीडियो को Instagram पर 10 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। लोग पायलट द्वारा की गई कोशिश की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई को जब भी मौका मिलता है वो ये साबित करने की कोशिश करता है कि वो दक्षिण भारतीय है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आपको यात्रियों के एक्सप्रेशन का वीडियो भी रखना चाहिए। आपने इसे खो दिया। काश मैं उस फ्लाइट में होता।"
तीसरे यूजर ने लिखा, "उनकी हिंदी उतनी ही अच्छी है, जितनी मेरी अंग्रेजी।" एक्टर और इंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने कमेंट किया, "उन्होंने मुझे 'उड़ाएंगे' कहकर आकर्षित कर लिया।"
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News