बैंक से निकाले नोट तो कर ले चेक! वरना होगा बड़ा नुकसान, देखें चौंकाने वाला Video

सार

हाल ही में सामने आए एक मामले में बैंक से मिलने वाले 500 रुपये के नोटों के बंडल में गड़बड़ी देखने को मिली है, जहां नोटों के बंडल में ऊपर और नीचे असली नोटों के बीच बिना प्रिंट वाले कागज रखे गए हैं।

500 Rs Money Scam Viral Video: आजकल शातिर लोग पैसों से जुड़े स्कैम करने के नए-नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए जालसाजी से जुड़े ऐसे हथकंडे अपनाते हैं, जिसके बारे में सुनकर और देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। चाहे वो ऑनलाइन फ्रॉड हो या किसी को गलत कागज दिखाकर पैसें ऐठना। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां स्कैमर ने ऐसी जगह घोटाला कर दिया, जो शायद पैसों के मामले में सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है। जी हां, हम बात कर रहें है बैंक कि, जहां 500 नोटों वाली गड्डी से जुड़ा एक राज सामने आया है, जो हर किसी को अलर्ट करने वाली है।

Latest Videos

पैसों के बंडल से जुड़े स्कैम वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शातिर लोगों ने बैंक से मिले नोट में ही बड़ा खेल कर दिया है। उन्होंने 500 के गड्डी में ऊपर नीचे असली नोट लगा रखे हैं। इसके बाद बीच की पूरी नोट बिना प्रिंट किए हुए हैं। हालांकि, उन्होंने इसमें में भी स्मार्ट तरीके से बंडलों को इस तरह से अरेंज किया है, जिसमें पता ही नहीं चल रहा है कि सारे नोट सफेद है। उन्होंने हर कागज के कोने में 500 के नोट से मिलता जुलता डिजाइन बनाया है। इस तरह से ये पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि वाकई में करेंसी असली है या नकली।

वायरल वीडियो में शख्स की चेतावनी

4 मिनट के वायरल वीडियो में एक शख्स को आप सुन सकते हैं कि कैसे वो लोगों को अलर्ट करने की कोशिश कर रहा है। वो ये भी बता रहा है कि कैसे आप भी ऐसी घटना का शिकार हो सकते हैं। क्लिप में साफतौर पर दिखाया गया है कि नोटों के बंडल को जब खोल कर देखा गया तो सिर्फ कुछ ही नोट असली निकले बाकी सब के सब सफेद थे।

ये भी पढ़ें: इतनी तेज घूमती है पृथ्वी, Earth का मंत्रमुग्ध करने वाला Timelapse Video Viral

Share this article
click me!

Latest Videos

सिंधु जल संधि पर Omar Abdullah ने कह दी पाकिस्तान को मिर्ची लगने वाली बात
पाकिस्तान में बैठे हमास के आका, भारत को दे रहे धमकी। Abhishek Khare