बैंक से निकाले नोट तो कर ले चेक! वरना होगा बड़ा नुकसान, देखें चौंकाने वाला Video

Published : Sep 04, 2024, 12:42 PM ISTUpdated : Sep 04, 2024, 04:48 PM IST
money scam

सार

हाल ही में सामने आए एक मामले में बैंक से मिलने वाले 500 रुपये के नोटों के बंडल में गड़बड़ी देखने को मिली है, जहां नोटों के बंडल में ऊपर और नीचे असली नोटों के बीच बिना प्रिंट वाले कागज रखे गए हैं।

500 Rs Money Scam Viral Video: आजकल शातिर लोग पैसों से जुड़े स्कैम करने के नए-नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए जालसाजी से जुड़े ऐसे हथकंडे अपनाते हैं, जिसके बारे में सुनकर और देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। चाहे वो ऑनलाइन फ्रॉड हो या किसी को गलत कागज दिखाकर पैसें ऐठना। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां स्कैमर ने ऐसी जगह घोटाला कर दिया, जो शायद पैसों के मामले में सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है। जी हां, हम बात कर रहें है बैंक कि, जहां 500 नोटों वाली गड्डी से जुड़ा एक राज सामने आया है, जो हर किसी को अलर्ट करने वाली है।

पैसों के बंडल से जुड़े स्कैम वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शातिर लोगों ने बैंक से मिले नोट में ही बड़ा खेल कर दिया है। उन्होंने 500 के गड्डी में ऊपर नीचे असली नोट लगा रखे हैं। इसके बाद बीच की पूरी नोट बिना प्रिंट किए हुए हैं। हालांकि, उन्होंने इसमें में भी स्मार्ट तरीके से बंडलों को इस तरह से अरेंज किया है, जिसमें पता ही नहीं चल रहा है कि सारे नोट सफेद है। उन्होंने हर कागज के कोने में 500 के नोट से मिलता जुलता डिजाइन बनाया है। इस तरह से ये पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि वाकई में करेंसी असली है या नकली।

वायरल वीडियो में शख्स की चेतावनी

4 मिनट के वायरल वीडियो में एक शख्स को आप सुन सकते हैं कि कैसे वो लोगों को अलर्ट करने की कोशिश कर रहा है। वो ये भी बता रहा है कि कैसे आप भी ऐसी घटना का शिकार हो सकते हैं। क्लिप में साफतौर पर दिखाया गया है कि नोटों के बंडल को जब खोल कर देखा गया तो सिर्फ कुछ ही नोट असली निकले बाकी सब के सब सफेद थे।

ये भी पढ़ें: इतनी तेज घूमती है पृथ्वी, Earth का मंत्रमुग्ध करने वाला Timelapse Video Viral

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो