मोबाइल पर पॉडकास्ट ढूंढ रहा था ड्राइवर और फिर..., सबका ध्यान खींच रहा यह वीडियो

Published : Sep 04, 2024, 10:31 AM IST
मोबाइल पर पॉडकास्ट ढूंढ रहा था ड्राइवर और फिर..., सबका ध्यान खींच रहा यह वीडियो

सार

वेल्स में एक लॉरी ड्राइवर का ध्यान भटकने से बड़ा हादसा होते-होते टला। ड्राइवर मोबाइल पर पॉडकास्ट सर्च कर रहा था, जिससे उसका लॉरी पर से नियंत्रण हट गया और वह सड़क किनारे जा घुसी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

लापरवाही से गाड़ी चलाना बड़े हादसे को न्योता दे सकता है. यह बात दुनिया में कहीं भी हो, सच है. गाड़ी चलाते समय मोबाइल देखना, फोन पर बात करना जैसी कई चीजें लोग करते हैं. इससे कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वाहन के डैशकैम में कैद हुआ यह वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है. हादसे का शिकार एक लॉरी होती है. यह घटना वेल्स के ग्विनेड के टाल-वाई-बोंड में हुई. हादसे से ठीक पहले ड्राइवर को फोन पर पॉडकास्ट सर्च करते हुए देखा जा सकता है. 44 वर्षीय रेमंड कैटरॉल नामक यह शख्स गाड़ी चला रहा था. वह एक हाथ से लॉरी चला रहा था और दूसरे हाथ से फोन स्क्रॉल कर रहा था. 

उस समय सड़क किनारे एक परिवार खड़ा दिखाई दे रहा है. ड्राइवर का लॉरी पर से नियंत्रण हट जाता है और लॉरी अचानक सड़क किनारे चली जाती है. उस समय परिवार वहां से हट जाता है और लॉरी झाड़ियों में जा घुसती है. इसके बाद, ड्राइवर अपने सिर पर हाथ रखता हुआ दिखाई देता है. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैटरॉल ने खतरनाक ड्राइविंग और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने सहित सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया. 30 अगस्त को, केर्नारफॉन क्राउन कोर्ट ने उन्हें आठ महीने की निलंबित जेल की सजा (जेल की सजा बाद के लिए टालना), 150 घंटे का अवैतनिक काम, तीन महीने का कर्फ्यू और 12 महीने के लिए ड्राइविंग पर रोक लगा दी. 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती