
वायरल न्यूज, mesmerizing earth timelapse by himawari 8 satellite goes viral news । मनुष्य हमेशा से अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक रहता है। आसमान कोई भी यूएफओ दिखने के बाद एलियन की मौजूदगी पर बहस छिड़ जाती है। लोगों में ये भ दिलचस्पी है कि अंतरिक्ष से पृथ्वी कैसे दिखती है। क्या उसकी मूवमेंट किस तरह होती है। स्पेस साइंस में कई नए खुलासे हुए हैं। अब अंतरिक्ष स्टेशन पर हर समय साइंटिस्ट मौजूद रहते हैं। पल-पल पृथ्वी पर निगाह बनाए रखते हैं। इस बीच हिमावारी-8 उपग्रह ( Himawari-8 satellite ) का एक हालिया टाइमलैप्स वीडियो में पृथ्वी का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला सीन दिखाई दिया है। इसमें अर्थ के पूरे दिन का चक्कर कुछ ही सेकंड में दिखाया गया है। लेकिन ये वीडियो बेहद अट्रेक्टिव है जो बहत कम टाइम में वायरल हो गया है।
सूरज की रोशनी और पृथ्वी पर अंधेरा
हिमावारी-8 उपग्रह का एक हालिया टाइमलैप्स वीडियो पृथ्वी का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला सीन पेश करता है। जिसमें पृथ्वी के पूरे दिन का चक्कर कुछ ही सेकंड में दिखाया गया है। @wonderofscience अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद अट्रेक्टिव वीडियो शेयर किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे सूरज की लाइट पूरे ग्रह पर घूमती है, एक तरफ रोशन करती है जबकि दूसरी तरफ अंधेरा छा जाता है।
छत्तीस हजार किमी की ऊंचाई से लिया वीडियो
36,000 किलोमीटर की हाइट से लिया गया यह वीडियो ऑननलाइन वायरल हो गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इसे हजारों लाइक्स भी मिले हैं। दर्शक इसमें पृथ्वी को इतने क्लियर राउंड लेते हुए दिखाया गया है। टाइमलैप्स पृथ्वी की नेचुरल ब्यूटी को दिखाते हुए बेहद आकर्षक सीन क्रिएट करता है।
ये भी पढ़ें-
गांव की लड़की ने कर दिया ऐसा कांड, लोग बोले- मिल गई Urfi Javed की 'बहन'
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News