वायरल न्यूज, daughters receive priceless gift from dad । बेटियां घरों की जान होती है, पिता का अभिमान होती है । बेटों के मुकाबले उनकी कम ही डिमांड होती है। लेकिन यदि बिना मांगे कुछ मिल जाए तो उनकी खुशी देखते ही बनती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो बेटियां अपने पिता के आने का इंतजार करते दिख रही हैं। लेकिन जैसे ही दरवाजा खोलती है, उन्हें बहुत बड़ा सरप्राइज मिलता है। इसके बाद जो होता है वो केवल महसूस किया जा सकता है।
दो बहनों को मिला मनचाहा गिफ्ट
ज़िन्दगी गुलज़ार है ! ( @Gulzar_sahab ) के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बहनें कमरे में खेल रही हैं। हर दिन की तरह उन्हें शाम को पिता के आने का इंतजार है, हालांकि उन्हें इतना अंदाजा है कि आज उन्हें कोई तोहफा मिलने वाला है। इसके बाद हल्के से दरवाजा खुलता है। पिता पिंक कलर की मिनी स्कूटर ( बैटरी टॉय स्कूटर) के साथ कमरे के अंदर आते हैं। इसके बाद तो दोनों बच्चियां उछलने लगती हैं। ऐसे लग रहा है कि उनकी पसंद पर पापा वो टॉय ले आए, जिसकी वो जिद भी नहीं कर सकी थीं।
बेटियों के चेहरे की मुस्कान बना देगा दिन
दूसरे कमरे से इन लम्हों को कैमरे में कोई कैद कर रहा है। वहीं इसके बाद बच्चियां स्कूटर पर बैठकर राइड लेती हैं। इस दौरान चेहरे की मुस्कान और दिल की खुशी किसी का भी दिन बना सकती है। नेटीजन्स ने इस वीडियो पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- So cute and Adorable ।
Beti hu janaab sochne se pehle he sabkuch mil jata hai❤️
. pic.twitter.com/JRYJJ0WwPY
सोशल मीडिया पर ये वीडियो कूभ पसंद किया जा रहा है। बच्चियों की स्माइल किसी का भी दिन बना सकती है। कई नेटीजन्स ने बेटियों पर अपना प्यार बरसाया है।
ये भी पढ़ें-
Bill Gates को पिलाई थी चाय, अब होश उड़ा देगी Dolly Chaiwala की डिमांड