कंपनी ने गजब कर दियाः कर्मचारियों के लिए डेटिंग लीव, सैलरी-भत्ता अलग से!

Published : Sep 03, 2024, 05:35 PM IST
कंपनी ने गजब कर दियाः कर्मचारियों के लिए डेटिंग लीव, सैलरी-भत्ता अलग से!

सार

नौकरीपेशा लोग सिक लीव, कैजुअल लीव, प्रिविलेज लीव सहित कई तरह की छुट्टियाँ तो सुनी होंगी। लेकिन इस कंपनी में टिंडर लीव लागू है। ऑफिस टाइम में अपनों के साथ डेटिंग पर जाने का मौका है। इसके लिए कंपनी भत्ता भी देगी। सैलरी में कोई कटौती नहीं।   

बैंकॉक. ऑफिस टाइम में जरा सी भी गलती पर वॉर्निंग मिलने का समय, लेकिन इस कंपनी में अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो कंपनी आपको टिकट, रुकने के लिए होटल की व्यवस्था करेगी। साथ ही सैलरी में कोई कटौती नहीं। अब इस कंपनी में नौकरी करने के लिए लोग कतार में लगे हैं। जी हां, वाइटलाइन ग्रुप कंपनी अब कर्मचारियों को 6 महीने की खास सुविधा दे रही है। इस सुविधा में कर्मचारी अपने लिए पार्टनर ढूंढकर उनके साथ डेटिंग पर जा सकते हैं।

वाइटलाइन ग्रुप थाईलैंड की मार्केटिंग कंपनी है। जुलाई से यह टिंडर लीव व्यवस्था लागू की गई है। सिंगल, बिना पार्टनर वाले कर्मचारी टिंडर के जरिए पार्टनर ढूंढते हैं, या अन्य माध्यमों से पार्टनर ढूंढकर उनके साथ डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो यह कंपनी उन्हें मौका देती है। 6 महीने की यह सुविधा इस कंपनी में है।

 

डेटिंग पर जाने के लिए टिकट, होटल बिल समेत अन्य भत्ते कंपनी देती है। पूरे 6 महीने तक इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इन 6 महीनों में आप चाहे जितनी भी छुट्टी लें, सैलरी में कोई कटौती नहीं होगी। पूरी सैलरी आपके खाते में जमा होगी। प्यार, पार्टनर, अपने हों तो जीवन खुशी से बीतता है। यह खुशी होगी तभी ऑफिस में काम कर पाएंगे, ऐसा मानना है वाइटलाइन ग्रुप का।

ऑफिस में काम करते समय अगर पार्टनर डेट पर बुलाते हैं तो अरे यार काम है, ऐसा सोचने की जरूरत नहीं। टिंडर लीव अप्लाई करो, बाकी सब कंपनी देख लेगी। यह टिंडर लीव लागू करने से पहले कंपनी ने कई अध्ययन किए। इस दौरान पता चला कि जो लोग पार्टनर के साथ डेटिंग कर रहे हैं, पार्टनर के साथ कमिटेड हैं, वे ज्यादा खुश रहकर काम करते हैं। इसलिए टिंडर लीव लागू की गई। हालांकि टिंडर लीव लेकर डेट पर जाने के बाद अगर ब्रेकअप हो जाता है तो क्या दोबारा डेटिंग के लिए मौका मिलेगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। 

PREV

Recommended Stories

शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल
CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,