मासूम को पीठ पर टांगे डिलीवरी करने पहुंचा Zomato Boy, दिल को छू लेगी ये कहानी

दिल्ली के खान मार्केट स्थित स्टारबक्स में काम करने वाले एक ज़ोमैटो डिलीवरी कर्मचारी अपनी दो साल की बेटी के साथ ऑर्डर लेने पहुंचा। सिंगल पेरेंट होने के नाते वह अपने बच्चे की देखभाल करते हुए कड़ी मेहनत कर रहा है। उसकी कहानी ने लोगों को भावुक कर दिया है

 वायरल न्यूज, zomato delivery guy heartwarming story with daughter goes viral news  ।  नई दिल्ली के खान मार्केट में एक स्टारबक्स आउटलेट में एक सोनू नाम का एक ज़ोमैटो डिलीवरी कर्मचारी अपनी दो साल की बेटी के साथ ऑर्डर लेने पहुंचा। सिंगर पेरेंट के तौर पर अपनी बेटी को लेकर काम में जुटे इस शख्स ने लोगों को इमोशनल कर दिया। वो अपने पिता के साथ माता का भी फर्ज निभा रहा है। स्टोर मैनेजर देवेन्द्र मेहरा ने Linkedin पर सोनू की दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की है।

जौमेटो डिलीवरी बॉय बखूबी निभा रहा सिंगल पेरंट की भूमिका

वायरल पोस्ट में उन्होंने लिखा "आज, एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय एक ऑर्डर लेने के लिए हमारे स्टोर, स्टारबक्स खान मार्केट, नई दिल्ली में आया और उसने हमारे दिलों को छू लिया। घर पर तमाम चुनौतियों के बावजूद, वह अपने 2 साल के बच्ची की देखभाल करते हुए कड़ी मेहनत कर रहा है। एक क्यूट गर्ल डिलीवरी के दौरान उनके साथ थी। वह एक सिंगल पेरंट हैं, जो अपनी बेटी को पाल रहा है। अपने बच्चे के प्रति उसका डेडीकेशन और प्यार किसी को भी इंस्पायर कर सकता है। मेहरा ने अपनी पोस्ट में लिखा- "हम उसके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान लाने की उम्मीद में उसे बेबीसीनो का एक छोटा सा गिफ्ट देकर प्राउड फील कर रहे हैं। इस शख्स ने हमें मुश्किल वक्त में भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटने की सीख दी है। हम उन्हें और उनकी बेटी को शुभकामनाएं देते हैं।

देवेंद्र मेहरा की पोस्ट पर नेटीजन्स हुए इमोशनल
लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो गया है। इस पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा, "इस तरह की कहानियां दिल को एक टीस दे जाती हैं । देखें कि क्या आप इस आदमी को हम हेल्प कर सकते हैं । हम उसकी बेटी के एजुकेशन के लिए धन जुटा सकते हैं। मैं कंट्रीब्यूट करने वाला पहला शख्स होउंगा।




ये भी पढ़ें- 

गांव की लड़की ने कर दिया ऐसा कांड, लोग बोले- मिल गई Urfi Javed की 'बहन'



 

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD