पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी, ऐसे में एक युवक ने ट्रेन में खुद ही एक बर्थ बना ली।
भारत में कई ट्रेनों के लोकल कोच में इतनी भीड़ होती है कि खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती। यह शिकायत काफी समय से चली आ रही है। यात्रियों का कहना है कि भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में लोकल कोच कम करके प्रीमियम कोच बढ़ा दिए हैं, जिससे यह समस्या पैदा हुई है। लेकिन रेलवे इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल रहा है। इसी बीच एक यात्री ने लोकल कोच में खुद ही एक बर्थ बना ली। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडियाकर्मी प्रिया सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया। प्रिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सीमित संसाधनों से नए-नए आविष्कार होते रहते हैं। वीडियो में एक युवक रेलवे कोच के दो बर्थ के बीच रस्सी का इस्तेमाल करके चारपाई की तरह एक बर्थ बना रहा है। इस दौरान दूसरे यात्री उसे देख रहे हैं।
इससे पहले भी साड़ी या बेडशीट जैसी लंबी कपड़े से झूला बनाकर उसमें बैठे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन, यह पहली बार है जब किसी ने दो बर्थ के बीच रस्सी बांधकर खुद ही एक नई बर्थ बनाई है। हालांकि, यह वीडियो कब, किस ट्रेन में और कहां फिल्माया गया है, यह स्पष्ट नहीं है। कुछ लोगों ने सवाल किया कि ट्रेन रुकने पर लोग इससे कैसे उतरेंगे।