बैंकॉक से भारत पहुंचे शख्स ने चेक इन बैगेज में छिपा रखे थे दुर्लभ जीव, कस्टम अधिकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ा

Published : Feb 06, 2023, 06:23 PM ISTUpdated : Feb 06, 2023, 06:28 PM IST
rare creatures found in checkin baggage

सार

चेन्नई कस्टमस ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया यात्री बैंकॉक से थाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या FD-153 से यहां पहुंचा था। जांच अधिकारियों ने शक होने पर पर उसका बैग खुलवाया था।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर एक शख्स का चेकइन बैगेज खुलवा लिया। बैग के अंदर जो चीजें निकली उसने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल, बैग के अंदर सूटी मैंगाबे और कॉलर्ड मैंगाबे (Sooty Mangabey and Collared Mangabey) दो डिब्बों में बंद मिले। ये बंदरों की एक प्रजाति होती है, जिन्हें ‘पुरानी दुनिया के बंदर’ भी कहा जाता है।

कस्टम विभाग ने ट्विटर पर दी जानकारी

चेन्नई कस्टमस ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया यात्री बैंकॉक से थाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या FD-153 से यहां पहुंचा था। जांच अधिकारियों ने शक होने पर पर उसका बैग खुलवाया था। बैग से निकले इन दुर्लभ जीवों को कस्टडी में ले लिया गया है, वहीं बैंकॉक से आए पैसेंजर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग के मुताबिक कस्टम एक्ट 1962 व वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वापस बैंकॉक भेजे जाएंगे ये जीव

इस घटना को लेकर कस्टम विभाग ने आगे बताया कि सूटी मैंगाबे और कॉलर्ड मैंगाबे (Sooty Mangabey and Collared Mangabey) को आज की दूसरी उड़ान संख्या FD-154 से वापस बैंकॉक भेजा जा सकता है। एनिमल क्वारंटाइन विभाग ने इन्हें वापस भेजे जाने पर सहमति दे दी है। वहीं इन्हें लाने वाला शख्स कौन और उसने किस उद्देश्य से ऐसा किया इसकी जानकारी फिलहाल कस्टम विभाग ने जारी नहीं की है।

 

 

यह भी देखें : बीच बाजार में पुलिस ने अपराधी को मारी तीन गोलियां, चाकू लहराकर लोगों पर कर रहा था हमले की कोशिश

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक

PREV

Recommended Stories

जर्मनी में नौकरी-तगड़ी कमाई भी है, फिर भारत क्यों लौटना चाहती है महिला?
नशे में धुत युवती का Rapido राइडर के साथ वीडियो वायरल, Gen Z की हरकतों पर उठे सवाल