अभी तक 'बनारसी साड़ी' सुना होगा पर 'बनारसी साड़ी वाला केक' भी आ गया, देखें क्या है इसमें खास

पुणे की रहने वाली प्राची ने इस केक में ठीक उसी तरह जरी, मोती की डिजाइन और एम्ब्रॉयडरी की है जैसी किसी बनारसी साड़ी में की जाती है।

ट्रेंडिंग डेस्क. अबतक आपने लोगों को बनारसी साड़ी या बनारसी पान का नाम लेते ही सुना होगा पर अब बनारसी केक (Banarasi Cake) चर्चा का विषय बना हुआ है। इस केक को बनाया है मशहूर केक आर्टिस्ट प्राची धबल देब ने। पुणे की रहने वाली प्राची ने इस केक में ठीक उसी तरह जरी-मोती की डिजाइन और एम्ब्रॉयडरी की है जैसी किसी बनारसी साड़ी में की जाती है। इस केक की डीटेलिंग गजब की है, जिसे पुणे में प्राची के केक स्टूडियो में डिस्प्ले के लिए रखा गया है। इस केक का नाम श्रीनगर केक भी रखा गया है।

Latest Videos

इस वजह से बनाया ऐसा केक

प्राची ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उन्होंने ये केक इटली की एक पार्टनर कंपनी के कहने पर बनाया है। उन्हें कहा गया कि वे ऐसा केक बनाएं जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक हो। जिसके बाद प्राची ने अपनी मां की दी हुई बनारसी साड़ी और गहनों प्रेरणा लेते हुए इस केक को डिजाइन किया। इस केक को बनाने में उन्हें काफी समय लगा। उन्होंने बताया कि बनारसी साड़ी की तरह डिजाइन, मोती आदि डीटेलिंग उन्होंने अपने हाथ से ही की। इस केक का आकार महिलाओं के सिंदूर की डब्बी की तरह रखा गया है।

वीगन आइस का इस्तेमाल

प्राची ने बताया कि जहां आमतौर पर केक में अंडे वाली क्रीम व आइसिंग का इस्तेमाल किया जाता है, तो वहीं उन्होंने इसके लिए खासतौर पर वीगन आइसिंग का इस्तेमाल किया है। साड़ी की बॉर्डर से प्रेरणा लेकर इसमें की गई डीटेलिंग में सबसे ज्यादा वीगन आइसिंग इस्तेमाल की गई है। केक बनारसी साड़ी की तरह नजर आए इसके लिए उन्होंने हाथ से उसपर हजारों बिंदी बनाई हैं। इसमें सोने व चांदी की जरी का डिजाइन देने में भी काफी मेहनत की गई है। बता दें कि बतौर केक आर्टिस्ट प्राची के नाम दो विश्व रिकॉर्ड भी हैं।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर स्टेशन पर फूटा पानी का फव्वारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल