
ट्रेंडिंग डेस्क: मौसम के खराब होने के चलते अपने कई बार प्लान के क्रैश होने की खबर सुनी होगी, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें 271 यात्रियों के साथ विमान उड़ा रहे पायलट की ही प्लान के अंदर मौत हो गई। जी हां, यह घटना मियामी से चिली जा रहे कमर्शियल फ्लाइट में हुई, जहां 56 वर्षीय पायलट इवान एंडौर बेहोश हो गए और बाथरूम में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद 271 यात्रियों के साथ को-पायलट ने अचानक पनामा हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
प्लेन के अंदर ही हुई पायलट की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को रात मियामी से चिली, सैंटियागो जा रहे LATAM एयरलाइंस की कमर्शियल फ्लाइट ने टेक ऑफ किया। इस बीच करीब 11:00 बजे के दौरान 56 वर्षीय पायलट इवान एंडौर बाथरूम गए और वहां पर उन्हें हार्ट अटैक का अनुभव हुआ। इस बीच फ्लाइट के को पायलट ने पनामा सिटी के टोकुमेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जहां दो डॉक्टर और नर्स की टीम वहां पहुंची, लेकिन विमान के उतरने के बाद ही पायलट को मृत घोषित कर दिया गया।
40 मिनट बाद को पायलट को मिली जानकारी
विमान में मौजूद यात्रियों के अनुसार, उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद को-पायलट ने विमान में मौजूद डॉक्टरों से अनुरोध किया। जैसे ही डॉक्टर ने पायलट इवान एंडौर की हालत देखी, उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए कहा इसके बाद को-पायलट ने अपनी सूझबूझ सिखाते हुए पनामा सिटी में विमान को लैंड करवाया। लेकिन तब तक पायलट की मौत हो चुकी थी। बता दें कि इस फ्लाइट में 271 यात्री थे जो सभी सुरक्षित हैं और को-पायलट ने समय रहते इमरजेंसी लैंडिंग करा कर सभी की जान बचा ली।
और पढ़ें- 'तेरे बाप की है मेट्रो' महिलाओं ने कोच को बना दिया अखाड़ा, जमकर हुई धक्का-मुक्की
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News