भाई वह! यह है डिजिटल इंडिया, पेमेंट के लिए ऑटो ड्राइवर ने स्मार्ट वॉच में दिखाया QR कोड, पैसेंजर भी रह गया दंग

आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, जिसके लिए सेलर आपको QR कोड देता है। लेकिन इन दोनों एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का स्मार्ट वॉच में क्यूआर कोड दिखाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

Deepali Virk | Published : Aug 16, 2023 7:26 AM IST / Updated: Aug 16 2023, 01:01 PM IST

ट्रेडिंग डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरा भारत डिजिटल इंडिया की ओर आगे बढ़ रहा है और यह मुहिम काफी सफल भी हुई है। बड़े-बड़े लोग से लेकर आम जनता तक ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेती हैं। इतना ही नहीं सब्जी वाले से लेकर छोटे-छोटे वेंडर्स भी आजकल क्यूआर कोर्ट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट लेते है। कुछ इसी तरह से एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का स्मार्ट वॉच में क्यूआर कोड दिखाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और नेटीजंस भी इसे डिजिटल इंडिया का एक बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं। आइए आपको भी मिलवाते हैं इस स्मार्ट ऑटो ड्राइवर से...

पैसेंजर ने मांगा QR कोड, तो स्मार्ट वॉच में ड्राइवर ने दिया स्कैनर

Latest Videos

हाल ही में बेंगलुरु में एक यात्री ने nammayatri ऐप के जरिए से ऑटो बुक किया और उसमें ट्रैवल किया। अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद इस शख्स ने पेमेंट के लिए ऑटो चालक से QR कोड मांगा। इसके बाद ऑटो चालक ने भी कोई पेपर या स्मार्टफोन में क्यूआर कोड नहीं दिखाया, बल्कि अपने हाथ में पहनी हुई घड़ी दिखाकर स्कैनर दिया। ट्विटर (X) पर enthu-cutlet नाम से बने पेज पर ऑटो ड्राइवर की यह तस्वीर शेयर की गई है। जिसमें वह अपने हाथ में पहनी स्मार्ट वॉच में क्यूआर कोड दिखाता नजर आ रहा है और पैसेंजर भी उसे स्कैन कर रहा है।

 

 

नेटीजंस बोले यह सही में डिजिटल इंडिया है

ऑटो ड्राइवर की फोटो शेयर किए जाने के बाद से यह तेजी से वायरल हो रही है और 3 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग इस तस्वीर को देख चुके हैं। वहीं, हजारों लोगों ने इस फोटो को लाइक भी किया। नेटीजंस इस स्मार्ट ऑटो ड्राइवर की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाकई यह ऑटो चालक डिजिटल इंडिया से खूब इंस्पायर्ड है। एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि बेंगलुरु में ऑटो चालकों के पास अन्य लड़कों की तुलना में ज्यादा स्वैग है। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका अन्य लोगों ने qr-code, स्मार्ट वॉच और इसी तरह से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और ऑनलाइन पेमेंट के अपने एक्सपीरियंस भी लोगों को बताएं।

और पढ़ें- वीडियो: जानिए आखिर क्यों बुर्ज खलीफा को देख पाकिस्तानियों के सीने पर लोट गया सांप

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया