Pizza Bomb : बॉम्ब वाले पिज्जा का सोशल मीडिया पर धमाका, वीडियो देखकर लोग देने लगे गाली, कहा इसे खाया तो सचमुच पेट में विस्फोट हो जाएगा

Published : Apr 17, 2023, 06:11 PM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 07:12 PM IST
bomb pizza

सार

वायरल वीडियो एक रेस्टोरेंट का है जहां ग्राहक को अजीब सा दिखने वाला बॉम्ब पिज्जा परोसा जाता है। वीडियो देखकर कई यूजर्स ने गालियां देना शुरू कर दिया।

वायरल डेस्क. खाने-पीने की चीजों को लेकर आए दिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। कई बार ये एक्सपेरिमेंट लोगों का काफी पसंद आते हैं तो कई बार ये इतनी बेकार हाेते हैं कि देखने वाले भी डिस्टर्ब हो जाते हैं। ताजा मामला बॉम्ब पिज्जा का है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है।

वीडियो पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

वायरल वीडियो एक रेस्टोरेंट का है जहां ग्राहक को अजीब सा दिखने वाला बॉम्ब पिज्जा परोसा जाता है। सबसे पहले वेटर प्लेट में एक गुब्बारेनुमा चीज लाता है जिसपर वह आग लगा देता है। आग बुझने के कुछ देर बाद वह उस अजीब सी दिखने वाली चीज को काटता है जिसके अंदर से पिज्जा निकलता है। वीडियो देखकर ज्यादातर यूजर्स ने हैरानी जाहिर की और कई यूजर्स ने गाली देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या घटिया चीज है? इसे पिज्जा कह रहे हो?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसको खाने के बाद पेट में जरूर धमाका हो जाएगा।’ देखें वीडियो…

 

इस वीडियो को ट्विटर पर @BornAKang नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 74 लाख बार देखा जा चुका है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो