मेंढक पिज्जा? पिज्जा हट का नया अजीबोगरीब प्रयोग

पिज़्ज़ा हट चीन में तले हुए मेंढक वाला पिज़्ज़ा लेकर आया है! सोशल मीडिया पर इस 'गॉब्लिन पिज़्ज़ा' पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। क्या आप इसे ट्राई करेंगे?

बीजिंग: पिज़्ज़ा हट के नए प्रयोग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। पिज़्ज़ा पर डीप फ्राइड मेंढक की टॉपिंग ने कई खाने के शौकीनों को हैरान कर दिया है। चीन में पिज़्ज़ा हट द्वारा लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किए गए इस 'गॉब्लिन पिज़्ज़ा' में टॉपिंग के रूप में तले हुए मेंढक का इस्तेमाल किया गया है। यह अनोखा पिज़्ज़ा चीन में लोकप्रिय मोबाइल गेम 'डंजन फाइटर ऑनलाइन' के प्रचार के लिए लॉन्च किया गया है।

मसालेदार चटनी के साथ तले हुए मेंढक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। प्रसिद्ध शेफ और फ़ूड ब्लॉगर भी इस अनोखे लिमिटेड एडिशन पिज़्ज़ा पर अपनी राय दे रहे हैं। प्रसिद्ध शेफ और खाने के शौकीन जेम्स वॉकर ने पिज़्ज़ा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'क्या आप पिज़्ज़ा हट के इस नए प्रयोग को ट्राई करेंगे? या फिर आपको पाइनएप्पल टॉपिंग वाला पिज़्ज़ा ज़्यादा पसंद है?' जेम्स वॉकर ने पिज़्ज़ा पर पाइनएप्पल टॉपिंग के प्रयोग से इसकी तुलना की है।

Latest Videos

पिज़्ज़ा क्रस्ट, टोमेटो सॉस और हरे धनिये के साथ तले हुए मेंढक की टॉपिंग की जाती है। डीप फ्राइड फ्रॉग पिज़्ज़ा की तस्वीर पर प्रतिक्रिया स्वरूप बोबा बॉल्स जैसी अन्य टॉपिंग के साथ पिज़्ज़ा के चित्र भी शेयर किए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब