पिज्जा की एक स्लाइस के लिए चली गोलियां ! दिल्ली में देवरानी-जेठानी का खूनी खेल

Published : Oct 17, 2024, 07:32 PM ISTUpdated : Oct 17, 2024, 08:33 PM IST
Homemade pizza recipe in Hindi

सार

दिल्ली में पिज्जा बंटवारे को लेकर देवरानी-जेठानी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल।

वायरल न्यूज । घर के बच्चों में अक्सर खाने-पीने के चीजों के लिए विवाद होता है। फास्ट फूड के लिए तो बड़ों में भी दीवानगी देखी जाती है। लेकिन पिज्जा के लिए घर में गोली चल जाए, ऐसे मामले शायद ही सुने हो। राजधानी दिल्ली में पिज्जा बंटवारे के लिए एक महिला को गोली मार दी गई। जीशान और जावेद दो भाइयों की पत्नियों के बीच पिज्जा को लेकर विवाद इतना गहरायाा की एक महिला को गोली मार दी गई।

पिज्जा की लड़ाई में चली गोली  

दिल्ली में एक पिज्जा ककी वजह से महिला की जान पर बन आई। वेलकम इलाके में एक फैमिली में पिज्जा के बंटवारे को लेकर देवरानी- जेठानी में इतना विवाद बढ़ा कि गोलियां चल गईं। पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक जीशान की बेगम सादिया का अपनी देवरानी सादमा से घरेलू विवाद चल रहा था । जीशान एक दिन घर पर पिज्जा लेकर आया, उसने अपनी बहू को भी पिज्जा दिया। इसके बाद तो घर में महाभारत हो गया। तीनों के बीच इस दौरान जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद सादिया ने अपने चारों भाइयों – तफसीर, शहजाद, मुंताहिर और गुलरेज को घर बुला लिया। अब तक विवाद एक बड़े झगड़े का रूप ले चुका था। दो परिवारों के बीच की लड़ाई में मुंताहिर ने गोली चलाई, जो सादमा को लग गई।

पुलिस ने दर्ज किया चार लोगों पर मामला
पुलिस की दी गई गई जानकारी के मुताबिक बीते दिन बुधवार रात को पिज्जा की वजह से एक घर में जमकर विवाद हुआ। इस माले में 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया जीटीबी अस्पताल से सीलमपुर की पुलिस को जानकारी दी गई थी कि उनके हॉस्पिटल में सादमा नाम की एक महिला लाई गई है, जिसे गोली लगी है। पुलिस की जांच में ये बात सामने पीड़िता के पति का भाई जीशान पिज्जा लाया था, उसने अपने छोटे भाई जावेद की पत्नी सादमा और उसके बच्चों के साथ इसे शेयर किया था । इस बात से जीशान की पत्नी सादिया इतनी गुस्सा हो गई कि उसने अपने चार भाइयों को बुला लिया, जिन्होंने सादमा पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें- 

रजनीकांत के गाने पर विदेशी लड़कियों की धांसू परफॉर्मेंस, मलेशिया में Video Viral

PREV

Recommended Stories

शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल
CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,