PUBG पर की दोस्ती, फिर उसके साथ मिलकर 21 साल की लड़की ने अपनी ही बहन को लूटा, एक गलती से खुली पूरी पोल

दिल्ली में 21 साल की एक लड़की ने लॉकडाउन में नौकरी गंवाने के बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन को लूटने की साजिश रची। हालांकि एक छोटी सी गलती के बाद उसकी पोल खुल गई।

नई दिल्ली. पब्जी में मिले दोस्तों की मदद से 21 साल की एक लड़की ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी का नाम ज्योति है। वह पहले सेकेंड हैंड कार डीलर के साथ काम करती थी और 5000 रुपए कमाती थी, लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई।

26 जून को वारदात को अंजाम दिया
26 जून की दोपहर में निहाल विहार थाना पुलिस को फोन आया कि मीरा कुंज निलोठी एक्सटेंशन में दो लड़कों ने बंदूक की नोक पर एक महिला को लूट लिया है। मौके पर पहुंचने पर शिकायतकर्ता शशि ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 1 बजे दो लड़के उसके घर आए और पूछा कि क्या उसका पति बृजेश घर पर मौजूद है।

Latest Videos

पति का दोस्त समझकर दरवाजा खोला
उन्होंने बताया कि मैंने पति का दोस्त समझकर दरवाजा खोला। घर में घुसते ही उनमें से एक ने बंदूक दिखाकर उसे पकड़ लिया। दूसरे ने उसे जमीन पर पटक दिया। पिस्टल लेकर आए युवक ने घर की तलाशी ली और बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो पड़ोसी आए।

सीसीटीवी से खुली वारदात की पोल
आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि आरोपी स्कूटी से आए थे। नंबर के जरिए पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर लिया। आरोपी की पहचान सनी के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह पीड़िता की सगी बहन ज्योति उर्फ ​​परी को जानता है।

ज्योति ने ही बहन को लूटने की साजिश रची
आरोपी ने बताया कि ज्योति ने उसकी बहन को लूटने की साजिश रची थी। उसी ने ये भी बताया था कि उसके घर पर करीब 60 हजार रुपए रखे हुए हैं। पैसे लूटने के बाद आपस में बांटने का तय हुआ था। ज्योति और सनी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य  आरोपी सैफ फरार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts