ऐसे आत्मनिर्भर बनता है देश: फ्लाइट में भी काम करते हैं पीएम मोदी, कहा- लंबी दूरी का मतलब फाइल वर्क

Published : Sep 23, 2021, 07:46 AM IST
ऐसे आत्मनिर्भर बनता है देश: फ्लाइट में भी काम करते हैं पीएम मोदी, कहा- लंबी दूरी का मतलब फाइल वर्क

सार

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है।' इसके साथ में उन्होंने फाइलों के चेक करते हुए फोटो भी शेयर की है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi), छुट्टियां नहीं लेते हैं। उनके काम करने के तरीके की अक्सर चर्चा होती है। कहा जाता है कि पिछले सात सालों में उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। दिन में करीब 18 घंटे काम करते हैं इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला पीएम मोदी के अमेरिका दौरे  पर रवाना होने के बाद। दरअसल, पीएम तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए बुधवार को रवाना हुए। लेकिन अमेरिका पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो कुछ फाइलों को देख रहे हैं।

 

 

लंबी फ्लाइट मतलब काम करना
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है।' इसके साथ में उन्होंने फाइलों के चेक करते हुए फोटो भी शेयर की है।

सुबह पहुंचे अमेरिका
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 3.30 बजे वाशिंगटन के एंड्रयूज एयरबेस पर उतरे। COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद से यह पड़ोस देशों को छोड़कर पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा है। पीएम मोदी ने भारतीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एयर इंडिया वन के बोइंग 777 वीवीआईपी विमान ने बुधवार सुबह 11 बजे अमेरिका के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें- Global Covid-19 Summit: यूएस पहुंचे पीएम मोदी, महामारी में दुनिया को दिया एकजुटता के लिए दिया धन्यवाद

क्यों अहम है दौरा
इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुनने के बाद यह पहली बार जो बाइडेन से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी। पीएम मोदी खुद भी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंन रवाना होने से पहले ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी थी।

इसे भी पढ़ें- ये मेरा इंडिया: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome; जो मोदी मुस्कराए, तो खुशी से उछल-से पड़े भारतीय

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
पीएम मोदी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। मोदी पेन लेकर कागज में कुछ लिखते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तस्वीर के साथ में एक कैप्शन भी लिखा है।

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल