ऐसे आत्मनिर्भर बनता है देश: फ्लाइट में भी काम करते हैं पीएम मोदी, कहा- लंबी दूरी का मतलब फाइल वर्क

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है।' इसके साथ में उन्होंने फाइलों के चेक करते हुए फोटो भी शेयर की है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi), छुट्टियां नहीं लेते हैं। उनके काम करने के तरीके की अक्सर चर्चा होती है। कहा जाता है कि पिछले सात सालों में उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। दिन में करीब 18 घंटे काम करते हैं इसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला पीएम मोदी के अमेरिका दौरे  पर रवाना होने के बाद। दरअसल, पीएम तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए बुधवार को रवाना हुए। लेकिन अमेरिका पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो कुछ फाइलों को देख रहे हैं।

 

Latest Videos

 

लंबी फ्लाइट मतलब काम करना
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है।' इसके साथ में उन्होंने फाइलों के चेक करते हुए फोटो भी शेयर की है।

सुबह पहुंचे अमेरिका
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 3.30 बजे वाशिंगटन के एंड्रयूज एयरबेस पर उतरे। COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद से यह पड़ोस देशों को छोड़कर पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा है। पीएम मोदी ने भारतीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एयर इंडिया वन के बोइंग 777 वीवीआईपी विमान ने बुधवार सुबह 11 बजे अमेरिका के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें- Global Covid-19 Summit: यूएस पहुंचे पीएम मोदी, महामारी में दुनिया को दिया एकजुटता के लिए दिया धन्यवाद

क्यों अहम है दौरा
इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुनने के बाद यह पहली बार जो बाइडेन से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी। पीएम मोदी खुद भी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंन रवाना होने से पहले ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी थी।

इसे भी पढ़ें- ये मेरा इंडिया: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome; जो मोदी मुस्कराए, तो खुशी से उछल-से पड़े भारतीय

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
पीएम मोदी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। मोदी पेन लेकर कागज में कुछ लिखते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तस्वीर के साथ में एक कैप्शन भी लिखा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?