मोदी-हीराबेन को लेकर 1 घंटे में 50 हजार से ज्यादा ट्वीट, PM की मां को दुनियाभर के लोग ऐसे दे रहे श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की मां के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देशवासी शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।

Piyush Singh Rajput | Published : Dec 30, 2022 3:01 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 09:13 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार अलसुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पीएम मोदी की मां के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देशवासी शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी एक भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है।

पीएम ने लिखा, भावुक कर देने वाला पोस्ट

Latest Videos

अपनी मां के निधन पर पीएम ने शोक प्रकट करते हुए लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।' पीएम ने आगे कहा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

 

ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़

पीएम मोदी की मां के निधन की खबर सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच 1 घंटे में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर 50 हजार से ज्यादा ट्वीट हुए। कुछ ही देर में ट्विटर पर हीराबेन मोदी #HeerabenModi ट्रेंड करने लगा। आम से लेकर खास तक हर व्यक्ति ने हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।'

लोगों ने इस तरह व्यक्त की शोक संवेदनाएं

सुमन मुखर्जी नाम के यूजर ने ट्वीट किया, 'भारत देश को नरेंद्र मोदी जैसे अनमोल रत्न देने वाली महान मां को हमारा नमन। ओम शांति।' सनी बलानी नाम के यूजर ने लिखा, 'पीएम मोदी पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्हें इस काबिल बनाने वाली मां अब नहीं रहीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' वहीं सौरभ राय नाम के यूजर ने लिखा, ' मां मात्र एक व्यक्ति नहीं अपितु एक संतान के लिए संस्था होती हैं। मोदी जी को इस क्षति के लिए गहरी संवेदनाएं।'

 

 

 

 

खबर अपडेट हो रही है

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों