Global Leaders : इस मामले में वर्ल्ड नंबर-1 बने पीएम मोदी, दुनिया के 21 नेताओं को पछाड़ा

Published : Apr 03, 2023, 01:16 PM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 02:17 PM IST
pm modi global leader rating

सार

इस लिस्ट में दुनियाभर के दिग्गज और सबसे ताकतवर नेताओं को शामिल किया जिनका काम सबसे अच्छा और प्रभावशाली रहा हो।

ट्रेंडिंग डेस्क. देश के लिए गौरव की बात है कि ग्लोबल लीडर रेटिंग (Global Leader Approval Rating ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंबर-1 स्थान पाया है। पीएम मोदी ने दुनिया के 21 नेताओं को पछाड़ते हुए ये स्थान हासिल किया है।

इन नेताओं को पीछे छोड़ नंबर-1 बने मोदी

इस लिस्ट में दुनियाभर के दिग्गज और सबसे ताकतवर नेताओं को शामिल किया जिनका काम सबसे अच्छा और प्रभावशाली रहा हो। ऐसे टॉप नेताओं में मोदी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता के रूप में सामने आए। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ हैं। वहीं तीसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को मिला है।

इतने प्रतिशत लोगों ने मोदी को बताया सबसे बेहतर

बता दें कि ग्लोबल लीडर रेटंग पिछले माह के अंत में ली गई थी। इस रेटिंग में दुनियाभर के 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतरीन नेता के रूप में अप्रूवल दिया। वहीं 19 प्रतिशत ऐसे भी थे जिन्होंने इसपर अपनी नामंजूरी जाहिर की, वहीं 5 प्रतिशत लोगों ने कोई राय जाहिर नहीं की।

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो