तमिलनाडु में जिले की सीमा क्रॉस करने से क्यों रोक रही है पुलिस? इसी के चलते 40 साल के व्यक्ति की मौत हुई

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमिलनाडु के 38 जिलों को तीन स्तरों में बांटा गया है। इन 38 में से 11 जिले टीयर -1 में हैं। इसका मतलब है कि यहां सख्त लॉकडाउन रहेगा। सेलम इन्हीं 11 जिलों में से एक है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 11:42 AM IST

नई दिल्ली. तमिलनाडु के सलेम जिले के पास एक पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगा है। कथित तौर पर पुलिसकर्मी के पीटने की वजह से 40 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मामला पप्पीनेकेनपट्टी चेक पोस्ट का है। यहां जिले को छोड़ने से रोकने के लिए पुलिसवालों को तैनात किया गया था। अभी यहां लॉकडाउन लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब खरीदने के लिए लग दूसरे जिले में जा रहे थे।

38 जिलों में कोरोना की वजह से सख्ती 
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमिलनाडु के 38 जिलों को तीन स्तरों में बांटा गया है। इन 38 में से 11 जिले टीयर -1 में हैं। इसका मतलब है कि यहां सख्त लॉकडाउन रहेगा। सेलम इन्हीं 11 जिलों में से एक है। 

Latest Videos

शराब लेने के लिए दूसरे जिले जाते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से शराब खरीदने के लिए यहां के लोग दूसरे जिले में जाते हैं। इसी को रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई थी। 

40 साल के मुरुगेसन और पुलिसकर्मी के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ। कुछ पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति की कथित तौर पर पिटा। पुलिस ने कहा कि मुरुगेसन दो अन्य लोगों के साथ टू-व्हीलर से था। जब उन्हें रोका गया तो तीनों ने पुलिस से बहस करना शुरू कर दिया।  

मृतक के दोस्तों ने घटना को रिकॉर्ड किया
मुरुगेसन के दोस्तों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि मुरुगेसन  पुलिसकर्मियों के सामने गुहार लगा रहा है कि उसे जाने दिया जाए। कुछ देर बाद मुरुगन बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। उसे तुरन्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

एसपी ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन
सलेम एसपी ने कहा है कि वे इस केस में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। मामले की जांच की जा रही है। घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो