'नंबर 40' पिज़्ज़ा की अचानक क्यों बढ़ गई डिमांड, शॉकिंग सच ने उड़ाए सबके होश

डसेलडोर्फ के एक रेस्टोरेंट में 'नंबर 40' पिज़्ज़ा की बढ़ती मांग ने एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया। पिज़्ज़ा में कोकीन मिली होने का खुलासा हुआ और कई गिरफ्तारियां हुईं।

rohan salodkar | Published : Oct 24, 2024 12:24 PM IST

क रेस्टोरेंट में एक खास पिज़्ज़ा की अचानक बढ़ी हुई मांग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को चौंका दिया। जांच में पता चला कि डसेलडोर्फ के इस रेस्टोरेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले पिज़्ज़ा में कोकीन मिलाई जा रही थी। पिज़्ज़ा मैनेजर को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन बाद में उसे फिर से ड्रग्स के कारोबार में शामिल पाया गया। पुलिस ने आगे की जांच में जर्मनी में एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया। 

'नंबर 40' पिज़्ज़ा की बिक्री अचानक क्यों बढ़ गई?

रेस्टोरेंट के मेनू में 'नंबर 40' पिज़्ज़ा की बिक्री अचानक बढ़ गई थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में फूड इंस्पेक्टरों ने जर्मन पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा। पुलिस ने 'ड्रग्स पिज़्ज़ा' की कीमत का खुलासा नहीं किया है। जर्मनी के सख्त गोपनीयता कानूनों के कारण, पुलिस ने रेस्टोरेंट का नाम, पता या मालिक का नाम भी नहीं बताया है। 

Latest Videos

 

पिज्जा का असली सच जान पुलिसवालों के उड़े होश

36 वर्षीय पिज़्ज़ा मैनेजर ने पुलिस के आने पर खिड़की से कोकीन का बैग फेंकने की कोशिश की, लेकिन बैग नीचे खड़े पुलिस अधिकारियों के हाथ लग गया। उसके अपार्टमेंट से डेढ़ किलो कोकीन, 400 ग्राम गांजा और 2,90,378 डॉलर बरामद हुए। कुछ दिनों बाद उसे रिहा कर दिया गया, लेकिन फिर से ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने की सूचना मिली। 

इसके बाद पुलिस ने 22 वर्षीय युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। 12 जगहों पर छापेमारी में 350 से ज्यादा पौधों वाले दो गांजे के खेत, नकदी, बंदूकें, चाकू और महंगी घड़ियाँ बरामद हुईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कितनी अमीर हैं Priyanka Gandhi, 1st टाइम सामने आई संपत्ती की एक-एक डिटेल। Priyanka Gandhi
'भारत युद्ध का नहीं बल्कि...' BRICS Summit में क्या बोले PM Modi?
वाह रे यूपी पुलिस! नागिन पकड़ने के लिए बजवा रही बीन #Shorts
Cyclone DANA को लेकर ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट - 10 Updates
Diwali 2024: लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान