वायरल न्यूज, prayagraj maha kumbh mela 2025 lord shiva devotees naga sadhus । प्रयागराज में महाकुंभ मेला जल्द ही शुरू होने वाला है। उत्तर प्रदेश का प्रयागराज में लाखों- करोड़ों की संख्या में सिव भक्त पहुंचेंगे। वहीं पवित्र नगर भगवान शिव के 'भक्तों' का स्वागत करने के लिए तैयार है। जानकारों के अनुसार महाकुंभ का वास्तविक अर्थ है महादेव और उनके भक्त । महाकुंभ मेला कथित तौर पर एक साथ जुटने वाली भीड़ का 'रिकॉर्ड तोड़ने' के लिए भी जाना जाता है।
दाऊद इब्राहिम के ख़िलाफ़ सपना दीदी का ख़ौफ़नाक बदला ! रची इतनी खरनाक साजिश
स्वर्ग की छटा बिखेर रहा प्रयागराज
हिंदू मान्यातओं में भगवान शिव को सबसे शक्तिशाली और भक्तों के प्रिय भगवान के रूप में माना जाता है । दुनिया भर में शिव के अनुयायी और भक्त हैं, वहीं उनकी आराधना में मगन नागा साधुओं की उत्साह कुंभ के दौरान चरम पर पहुंच जाता है। प्रयागराज की सड़कों पर ही नहीं इंटरनेट पर कुंभ के रंग बिखरे हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रयागराज की खूबसूरती के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुंभ के वीडियो
कुंभ को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स का खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव के बारे में अपनी श्रद्धा, भक्ति प्रकट की है। वहीं इस समय सोशल मीडिाया ऐसे वीडियो, पोस्ट से अटा पड़ा है। । नेटिज़न्स भी प्रयागराज में चल रही तैयारी की तारीफ कर रहे हैं।
प्रयागराज से गंगा तीरे के वीडियो किए जा रहे खूब पसंद
ये भी पढ़ें-
इस खूबसूरत शहर को लोगों ने क्यों बताया नर्क, वीडियो हो रहा वायरल