Bharat ka Amrit Mahotsav के मौके पर 7500 सैनिकों को अनोखा गिफ्ट देगा यह ज्वेलरी फर्म

Published : Jul 15, 2022, 03:59 PM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 04:16 PM IST
Bharat ka Amrit Mahotsav के मौके पर 7500 सैनिकों को अनोखा गिफ्ट देगा यह ज्वेलरी फर्म

सार

भारत की आजादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पुणे की ज्वेलरी फर्म बोनिसा ने देश के 7500 सैनिकों को कमिटमेंट रिंग देने का ऐलान किया है। यह रिंग सोना, चांदी, हीरा और मिट्टी से बनी है। 

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे स्थित मशहूर ज्वेलरी फर्म बोनिसा ने एकइंडिया मिशन लॉन्च किया है। इसके तहत फर्म विभिन्न राज्यों के सैनिकों को चांदी, सोना, हीरा और मिट्टी से बने कमिटमेंट रिंग बतौर उपहार देगी। इस संबंध में फर्म की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे भारत का अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल 7500 सैनिकों को यह कमिटमेंट रिंग दी जाएगी। 

बोनिसा ज्वेलरी फर्म ने गत गुरुवार को इसकी शुरुआत करते हुए खड़की में स्थित पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर यानी पीआरसी में 88 बुजुर्ग सैनिकों को एक इंडिया रिंग्स दी। बोनिसा संबल ज्वेलरी एलएलपी फर्म के पार्टनर संकेत बियाणी ने कहा, एक इंडिया रिंग सोना, चांदी, हीरे और मिट्टी से बनी है। इसमें चांदी, जो हमें शांत रखती है। सोना, जो भारत का प्रतीक है, हीरा इसलिए, क्योंकि हममें से हर कोई हीरा है और हमारे देश के हर राज्य की मिट्टी, जो कि एकता का प्रतीक है और हमें एक दूसरे से जोड़े रखती है, को शामिल किया गया है। 

इस साल 7500 से अधिक सैनिकों को कमिटमेंट रिंग देने का टारगेट
संकेत बियाणी ने कहा कि उनकी फर्म का टारगेट इस साल 7500 से अधिक सैनिकों को यह कमिटमेंट रिंग देना है। उन्होंने कहा कि अंगूठी चांदी से बनी होती है और उस पर लिखा होता है भारत, जिस पर सोने की परत चढ़ी है और यह भारत को सोने की चिड़िया के तौर पर दर्शाता है। उन्होंने कहा, कमिटमेंट रिंग यानी प्रतिबद्धता की अंगूठी देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। 

बियाणी ने दिया वेबसाइट का लिंक, कहा- आम लोग भी दे सकते हैं सैनिकों को गिफ्ट 
बोनिसा फर्म के पार्टनर संकेत बियाणी ने कहा, मुझे लगता है कि प्रतिबद्धता केवल पति-पत्नी या अन्य संबंधों तक ही सीमित नहीं है। प्रतिबद्धता यानी कमिटमेंट हमारे देश के लिए भी है। ऐसे में कोई भी हमारे सैनिकों को यह अंगूठी बतौर उपहार दे सकता है। इसके लिए संकेत ने अपनी बेवसाइट का लिंक देते हुए उस पर क्या करना है, यह बताया है। संकेत ने कहा, हमारी वेबसाइट  www.indiaek पर जाकर इस आंदोलन का हिस्सा बन सकता है। इसके अलावा फर्म के इंस्टाग्राम अकाउंट Bonisabysanbal (बोनिसाबिसनबल) पर भी जाकर प्रक्रिया पढ़ी जा सकती है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH